संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आंधी और तूफान से 11 वीं शताब्दी के प्राचीन जैन मंदिर में भारी नुकसान 

चित्र
मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा व मुख्य गेट सहित कमल मंदिर में नुकसान, विद्युत सप्लाई ठप्प मुरैना/अम् बाह। दिमनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंदिर सिहोनिया जी में शुक्रवार रात्रि 8 बजे के लगभग तेज बरसात के साथ आए आंधी-तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है।  इस तूफान की चपेट में आने से मंदिर परिसर के बाहर खड़े 51 फुट ऊंचे मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया, मान स्तंभ के इस हिस्से में जैन समाज के तीर्थंकरों की चार प्रतिमाएं विराजमान थी, जो नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा गिर जाने से भक्त इसे अशुभ संकेत मान रहे हैं, वहीं इस तूफान ने सिंहोनिया गांव में भी जमकर उत्पात मचाया, यहाँ अनेक पेड़ों सहित बिजली के पोल धरासायी हुये हैं। इसके अलावा प्राचीन जैन मंदिर परिसर के पास ही बन रहे नवनिर्मित कमल मंदिर के ऊपरी मंजिल में भी तूफान से भारी नुकसान होने का समाचार है। इसके साथ ही मंदिर के छतों के ऊपर रखी पानी की टंकियां, टीन शेड भी हवा में उड़ गए, मंदिर के पास बने पार्क में जैन संत की स्मृति में बनी छतरी को भी काफी नुकसान पहुँचा है। स्थानीय निवासी जिनेन्...

जैन मिलन महिला राजुल प्रतियोगिता का हुआ समापन

चित्र
मुरैना। जैन मिलन महिला राजुल मुरैना द्वारा विगत 16 मई से लगातार बाल ग्रह के बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट व पेंटिंग आदि की शिक्षा के साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें राईटिंग एवं कविता का आयोजन किया। शनिवार को  जैन मिलन महिला राजुल मुरैना द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का समापन किया गया।  प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर नीरज छाबड़ा, सचिव वीर राकेश जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरां अनीता जैन, संयोजिका रेखा जैन  भी ऑनलाइन उपस्थित रहे एवं बच्चों के द्वारा बनाई गई चीजों को देख खुश भी हुए एवं उसकी तारीफ भी की गई तथा बच्चों को आशीर्वाद एवं उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चोुं को उपहार भी दिऐ गये। उक्त आयोजन के दौरान जैन मिलन की संरक्षिका शिल्पी जैन, अध्यक्ष सीमा जैन, सचिव रेनू जैन, शेफाली, वंदना जैन, सुनीता जैन भी उपस्थित रहीं।

आयुष चिकित्सा अधिकारी कोरोना विशेष योद्घा के रूप में निभा रहे अपना दायित्व 

चित्र
(कहानी सच्ची है)        डी.डी.शाक्यवार,  संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क मुरैना मुरैना। जिला चिकित्सालय मुरैना में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह टेगौर विकलांग होने के बावजूद भी कंटेनमेंट एरिया में रात-दिन एक करके अपनी सेवायें कोरोना विशेष योद्घा के रूप में दे रहे है। डॉ. टेगौर ने बताया कि कोरोना महामारी हमारे देश में चिकित्सकों के लिये चुनौती के रूप में मिली है। इस बीमारी को स्वास्थ्य अमला भगाकर ही दम लेगा, चाहे इसके लिये 16 से 18 घंटे ड्यूटी क्यों न करना प$डे।    आयुष अधिकारी डॉ. टेगौर ने बताया कि 24 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर अल्लावेली पर हजारों की संख्या में मजदूर पैदल चलकर अपने घर आ रहे थे। सरकार ने निर्णय लिया कि आने वाले सभी मजदूर अपने भाई है, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिये। मेरे द्वारा अल्लोवली चैक पॉइंट पर करीबन 20 हजार मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग रात-दिन रहकर की गई। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या आने लगी तो मुझे निगम के अन्तर्गत कंटेनमेट एरिया वार्ड क्रमांक 35, 36, 37, 38, 3...

प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में जनपद कैलारस अव्वल

चित्र
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित संबल योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन का कार्य गत 27 मई से 3 जून तक देशभर में किया जा रहा है। इस क्रम में कैलारस जनपद द्वारा भी श्रमिकों का पंजीयन कार्य आरंभ किया गया है। वर्तमान समय में प्रदेशभर के जिलों में पंजीयन प्रक्रिया के आरंभ में जनपद कैलारस अव्वल स्थान पर मौजूद है।  जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से पंजीयन करने की जिम्मेदारी के लिए सभी जनपद व नगरीय निकायों को निर्देशित किया था। इस क्रम में जनपद कैलारस द्वारा श्रमिकों के लिए रोजगार की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता व तेजी के साथ कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर मुरैना के आदेश  के पालन में उन्होंने सभी सचिव, रोजगार सहायकों को कार्य का विभाजन किया, जिसके तहत जनपद पंचायत के सचिवों ने जनपद में शामिल सभी ग्रामों में पहुंचकर सर्वे कर श्रमिकों के आवेदन ऑनलाइन करने का कार्य आरंभ कर दिया है। सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि वर्तमा...

4 पॉजिटिव आए, एक्टिव केस हुए 33, अब नियम रखे ताक पर

चित्र
-प्रशासन की लापरवाही पढ़ सकती है भारी- मुरैना। जैसे-जैसे लॉक डाउन में छूट बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से अब आम जनमानस चिंतित होने लगा है तथा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को आगामी भविष्य का बड़ा खतरा मानकर चल रहा है। शुक्रवार की देर रात स्वास्थ विभाग मुरैना को प्राप्त रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव नए मरीज मिले हैं जिनमें तीन मुरैना और एक पोरसा का है, इन पॉजिटिव में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम हवा हवाई हो गया है तथा नाश्ते की दुकानों पर खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही नहीं बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र सहित अशासकीय दफ्तरों पर सोशल डिस्टेंसिंग खानापूर्ति बन चुकी है। बीती रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार टोटल कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल में 89 मरीज थे, जिनमें से 60 मरीजों को छुट्टी दे दी गई और 29 एक्टिव केस रह गए थे, लेकिन देर रात को मिली रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव मरीज आने से यह संख्या फिर से 33 पर पहुंच गई है, इनमें वार्ड क्रमांक 15 के तीन नए मामले शामिल हैं, जिनमें एक 3 साल का बच्चा भी है, वहीं एक ...

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बाँटे मास्क

चित्र
अम्बाह। पीजी कॉलेज अम्बाह के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह तोमर ने महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कॉलेज बुलाकर सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क बांटे। साथ ही उन्हें यह पाठ भी सिखाया कि कोरोना संक्रमण का खतरा लापरवाही से अधिक होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय तक मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोते रहें, बिना हाथ धोये किसी भी समान को न छुएं, हाथों  से मुँह, नाक, आंख और चेहरे को न छुएं, लोगों से दूरी बनाकर रहें, साथ ही जुकाम, खांसी बुखार के लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से परामर्श करें।

मशाल जुलूस व झंडा फहरा कर मनाया सीटू का 50 वा स्थापना दिवस

चित्र
कैलारस/सबलगढ़। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का गठन भारत के मजदूर आंदोलन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह उदगाार सीटू के 50 वे स्थापना दिवस 30 मई पर झंडा वंदन करते हुए सीटू के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने दियेे। उन्होंने कहा कि देश में सीटू ने मजदूर आंदोलन को एक नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर विभिन्न संस्थानों में यूनियनों की पहचान यूनियन के नेताओं के नाम से हुआ करती थी। सीटू के गठन के बाद देश में यूनियन कर्मचारी व श्रमिकों के संगठन के रूप में होने  लगी, यह देश में सीटू की स्थापना से ही संभव हुआ है। इसके अलावा विशुद्ध अर्थवाद में फंसे हुए मजदूर आन्दोलन को एक नई चेतना व दिशा देश में सीटू ने ही दी है। हमें इसे और मजबूत करने का संकल्प लेना है। इस मौके पर सीटू के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कैलारस व सबलगढ नगर में मशालें जलाई गई। सबलगढ़ में सीटू का झंडा मजदूर नेता फरीद खान ने फहराया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता गण  इसरायल खाँ, काशीराम गोड, लतीफ खां आदि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आज के दौर में जिसमें काम के घंटे बढ़ाकर 8 से 12...

जलभराव से पोरसा के कई इलाके बने नरक

चित्र
नगर पालिका में भ्रष्टाचार के कारण आम जनता की सुविधाओं पर नहीं दिया जा रहा ध्यान मुरैना। नगर पालिका परिषद पोरसा मैं व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी के कारण नगर की जनता परेशान हैं। बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई होना है, लेकिन अभी तक उक्त कार्य आरंभ नहीं कराया गया है। शुक्रवार की शाम तेज आंधी व बारिश के कारण नगर में जलभराव हो गया और लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। लंबे समय से नाले नालियां चौक पड़े हुए हैं, जिन पर नपा प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है तथा कागजों में ही विकास कार्य चल रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ की अनदेखी के कारण नगर की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही ह। नाले नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा एवं गली मोहल्ला बाजारों में झाड़ू भी ठीक से नहीं लगाई जा रही, जिस कारण जगह-जगह कचरा नजर आता है। नगर में बिना अनुमति के धुलाई सेंटर खुले हुए हैं, जो वाहनों को धोते हैं और उन वाहनों से निकलने वाली मिट्टी नालियों में जम जाती है, जिस कारण नालियां चोक पड़ी हुई हैं, यही नहीं धुलाई सेंटर संचालक बिजली चोरी भी कर रहे हैं, जिस पर विद्युत विभ...

टीएसएस स्कूल ने आयोजित की सलाद सजाओ प्रतियोगिता

चित्र
वाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से बच्चे कर रहे हैं अध्ययन मुरैना। टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज यूकेजी बच्चों के लिये  सलाद सजाओ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया।  बच्चो को अपने घर पर ही रहकर फलों द्वारा सलाद सजाकर स्कूल के वाट्सअप ग्रुुुप पर भेजना था। वाट्सअप ग्रुप पर सलाद के महत्व के बारे मे भी टीचर ने बच्चों को समझाया। टीचर ने बताया कि मानव जीवन मे अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और बीमारियों को दूर रखने के लिए हमारे नियमित आहार में सलाद की बहुत जरुरत रहती है। बच्चों को सलाद के फायदे बताते हुये कहा कि सलाद पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण अगर आप रोजाना सलाद खाने के आदी हो जाएं, तो तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। नियमित सलाद खाना ऐसी आदत है, जो आपकी सेहत बना देगी। सलाद बनाने में भी बहुत आसान होता है। न तलने का झंझट और न ही उबालने और न सेंकने की जरूरत । सलाद भी कई प्रकार के होते है जिसमे ग्रीन सलाद, वेजिटेबिल सलाद, फ्रूट सलाद, स्प्राउटेड सलाद आदि होते है. ग्रीन सलाद के बारे मे जानकारी देते हुये विद्यार्थी को बताया कि ग्रीन सलाद को गार्डन सलाद भी कहते हैं।  यह मुख...

अंबाह विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अनेक दावेदार सक्रिय

चित्र
मुरैना/अम्बाह। मुरैना जिले की विधानसभा अंबाह जो कि पोरसा तहसील से मिलकर बनी है, यहां विधानसभा उपचुनाव की दस्तक सुनाई देने लगी है। इस विधानसभा में 109 ग्राम पंचायत हैं,  विधानसभा में दो लाख 20 हजार से अधिक मतदाता हैं, जिसमें लगभग एक लाख 20 हजार पुरुष और लगभग 1 लाख महिलाएं और अन्य मतदाता हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश जाटव ने भाजपा के गब्बर सखवार को हराकर लंबे अरसे बाद इस सीट पर कांग्रेस को सफलता दिलाई थी। ज्ञात रहे कि कमलेश जाटव को सिंधिया समर्थकों में गिना जाता हैं कुछ माह पूर्व प्रदेश में हुई राजनैतिक उथल-पुथल में कमलेश जाटव ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए स्वयं विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यहां पर पुन: विधानसभा उपचुनाव की स्थिति बनी है। हालांकि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इन चुनावों की तिथि अभी तय नहीं हुई है किंतु विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव की तैयारियां अभी से की जा रही है। एक तरफ कमलेश जाटव जहाँ अपने आप को भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ भाजपा से पिछ...

सपनों का सौदागर

चित्र
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया। 74 वर्षीय जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। 9 मई को सुबह करीब 10-11 बजे के बीच अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे। उस दौरान गंगा इमली भी खाए थे जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्री नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटर कर रहे थे। हालांकि उनके ब्रेन की एक्टिविटी बेहद कम थी। 27 मई की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। डॉक्टरों की टीम ने काफी कोशिशों के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल की गई थी। लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत और बिगड़ी तथा उनका निधन हो गया। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्मे अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आए। वे विधायक और सांसद भी रहे। बाद में एक नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया। एक राजनेता...

लोगों को मौत के आगोश में ढ़केलती तंबाकू 

#विश्व_तंबाकू_निषेध_दिवस पर विशेष/लेखक- रमेश सर्राफ धमोरा  दुनिया में हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में 31 मई को हर साल दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। उसके बाद हर वर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है। तंबाकू एक ऐसी वस्तु है जिससे दुनिया का हर व्यक्ति परिचित है। चाहे कोई तंबाकू का सेवन करता हो या ना करता हूं मगर उसके दुष्परिणामों का हर व्यक्ति को ज्ञान है। आज तंबाकू दुनिया के सामने सबसे बड़ी महामारी बनी हुई है। दुनिया में सबसे अधिक मौत का कारण भी तंबाकू है। उसके उपरांत भी सबसे अधिक व्यक्ति तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू का दुनिया के हर देष में सेवन किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण तंबाकू बनती है। भारत में भी तंबाकू का प्रयोग सदियों पुराना है। भारत में लोग मुंह में चबाकर और धूम्रपान के रूप में भी तंबाकू का उपयोग करते हैं। भारत दुनिया में तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक देश है। भारत मे...

कोरोना वायरस के महायोद्धा है "अनिल सिंघल"

चित्र
लेखक-श्रीगोपाल गुप्ता, वरिष्ठ एवं स्वतंत्र पत्रकार है 'कोरोना वायरस के महा योद्धा अनिल सिंघल - श्रीगोपाल गुप्ता कोरोना महामारी से भारत जैसे विशाल देश को और इसकी एकसौ तीस करोड़ जनता को बचाने के 24 मार्च को रात्री आठ बजे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे लाॅकडाऊन की घोषणा कर दी! सारा राष्ट्र अवाक और हैरान होकर स्तब्ध रह गया कि अचानक न कोई तैयारी और न कोई सूसर और देश टोटल लाॅकडाऊन के हवाले, मगर यह प्रश्न था कोरोना जैसी महामारी से खुद को और देश को बचाने का एकमात्र उपाय है न चाहते हुये भी राष्ट्र ने इसको स्वीकार किया!लाॅकडाऊन -1 के बाद लाॅकडाऊन -2 फिर 3 और अब 4 जो 31 मई तक चलेगा! हालांकि अब कोरोना की चिंता छोड़ आहिस्ता-आहिस्ता देश सामान्यता की और बढ़ रहा है! अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के बीच जिले में इससे लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं की एक सूची तैयार की जिनमें डाॅक्टर्स, सरकारी कर्मचारी और समाज सेवियों को अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने के लिए मुरैना के सांसद व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया! निश्चित ही यह एक अच्छा और उत्साहव...

चम्बल डिवीजनल स्टोन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रूपये का चैक प्रदान किया  

चित्र
मुरैना। कोरोना महामारी के सकंट के निधान के लिये जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में चंबल डिवीजनल स्टोन एसोसिएशन द्वारा 1 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल की उपस्थिति में चंबल डिवीजनल के प्रसीडेन्ट श्री कृष्ण कुमार मित्तल द्वारा प्रदान किया।  बानमौर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने 3 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये प्रदान किया  मुरैना। कोरोना महामारी के संकट में प्रदेश सरकार को सहयोग प्रदान करने के लिये जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक के मार्गदर्शन में बानमौर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने 3 लाख रूपये का चैक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को प्रदान किया है। यह चैक प्रसीडेन्ट श्री सुधीप शर्मा, केके मित्तल, अरूण गौर, हरिकेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल ने प्रदान किया।  

कलेक्टर श्रीमती दास ने किया निरीक्षण 

चित्र
नवीन बिल्ंिडग में 2 नये आईसोलेशन के वार्ड बनकर तैयार  मुरैना। जिला चिकित्सालय के पिछले भाग में 600 बिस्तर के नवीन जिला चिकित्सालय का निर्माण तीवृ गति से चालू है। इस बिल्ंिडग में 2 नये आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्माण एजेंसी को 26 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के तहत एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा कोविड-19 के मरीजों को रखने के लिये 26-26 बैड के दो वार्ड के तैयार हो गये है। इन वार्डों में बैड और ऑक्सीजन लगाने का कार्य 28 मई तक पूर्ण हो जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि ओल्ड बिल्डिंग के आईसोलेशन वार्ड में 110 बैड बनाये गये थे, जिसमें से अभी तक 28 बैड भरे हुये है। 110 बैड पूर्ण होने पर ही नवीन बिल्डिंग में बनाये गये आईसोलेशन वार्डों में रखने का कार्य होगा। निरीक्षण के समय सीएचमओ डॉ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री कौशलेन्द्र सहित अन्य निर्माण शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कोविड-19 मरीजों का स्वस्थ्य होने का सिलसिला जारी:

चित्र
आज 10 लोंगो को किया डिस्चार्ज  मुरैना। जिला चिकित्सालय मुरैना के आईसोलेशन वार्ड में कोविड-19 मरीजों का स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज करने का सिलसिला जारी है। सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय से 4, अम्बाह से 5 एवं 1 आगरा से डिस्चार्ज हुये है। जिसमें अम्बाह के ग्राम रतनबसई के 2, पीपरीपूठ के 1 एवं लोलकी के 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। जिला चिकित्सालय मुरैना से अम्बाह के 2, संजय कॉलोनी मुरैना 1, पंचम पुरा 1 और  आगरा से 1 डिस्चार्ज हुये है।   

प्रवासी श्रमिकों के 27 मई से 3 जून तक अभियान चलाकर किए जायेगे पंजीयन 

चित्र
नगर में अन्य प्रांतों में मजदूरी करने गये 2600 श्रमिको के होंगे पंजीयन  मुरैना । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अन्तर्गत प्रवासी श्रमिको का पंजीयन सर्वे कर संबल योजना के तहत 27 मई से 3 जून तक अभियान चलाकर किया जाएगा। उक्त पंजीयन का कार्य प्रवासी श्रमिक प्रबंध प्रणाली को निर्मित करने हेतु किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि श्रमिकों का पंजीयन हेतु शासन द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिस के क्रम में नगर निगम द्वारा 27 मई से 3 जून तक  शहर के सभी वार्ड में अभियान चलाकर प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन कर योजना अंतर्गत लाभान्वित भी किया जाएगा। इस अभियान हेतु अलग-अलग वार्ड में टीमों का गठन कर दिया गया है, नगर निगम के 47 वार्ड में प्रवासी मजदूर जो अन्य प्रांतों में मजदूरी के लिए गए थे और अभी वापस मोरेना  लोट आये हैं, उन श्रमिको का पंजीयन किया जाएगा और एक काउंटर टाउन हॉल में भी लगाया जाएगा। इस काउंटर पर जो भी श्रमिक पात्र पंजीयन हेतु आएगा, उनका पंजीयन का कार्य किया जाएगा। अलग-अलग वार्ड में नोडल अधिकारी सहायक नोडल...

अयोध्या बस्ती व शेखपुर मैं भीषण अग्निकांड लाखों का नुकसान

चित्र
मुरैना। कैलारस नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एवं ग्राम शेखपुर में दो जगह हुए भीषण अग्निकांड में घर गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट हो गया, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है तो वहीं एक गैस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 अयोध्या बस्ती में निवास करने वाले अतर सिंह खटीक पुत्र रतीराम के यहां अचानक आग लग गई, आग देख परिजन घर से बाहर निकले और पड़ोसियों के साथ आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया वही एक भैंस जिंदा जलकर मर गई। अतर सिंह के मुताबिक इस अग्निकांड में लगभग 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है व पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही खाने के लाले पड़ गए हैं। इधर कैलारस तहसील के ग्राम शेखपुर में मंगलवार की दोपहर पंचायत भवन के पीछे आग लगने से कुछ घरों का गृहस्थी का सामान एवं मवेशियों के लिए साल भर का रखा चारा जलकर नष्ट हो गया, ग्रामीणों ने इंजन पाइप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। फायर बिग्रेड के पहुंचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक घरों का गृहस्थी का सामान व चारा जलकर नष्ट ह...

.... और अंतत: जगन्नाथ की हुई अंकिता

चित्र
कैलारस/मुरैना । जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत बहरारा जागीर के सरपंच जगन्नाथ मावई ओर खेरो जापथाप निवासी अंकिता गुर्जर का विवाह सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत बिना किसी शोर-शराबे के सादगीपूर्वक सम्पूर्ण रस्मों के साथ सम्पन्न हुआ। विदित हो कि आज से दो वर्ष पूर्व दिसम्बर 2017 में जब सरपंच जगन्नाथ मावई ओर अंकिता की शादी होने जा रही थी तब सरपंच दूल्हा हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लाने के सपने संजोए था और बाकायदा हेलीकाप्टर बुक भी हुआ और उसे परमिशन भी मिली लेकिन उस वक्त दुश्मनो की नजर इस जोडे को लग गयी और एक शिकायत के चलते दुल्हन अंकिता को नाबालिग मानकर यह शादी रुकवा दी गयी लेकिन किसी के रोकने से कुछ नहीं होता दूल्हा व दुल्हन तो तभी से एक दूसरे को अपना मान चुके थे। अब वह शुभ दिन भी आ गया और गत 24 मई को ग्राम खेरो में दोनों एक दूसरे के विवाह बंधन में बंध गए अब कोई बंधन उन्हें नहीं रोक सका और अंतत: जगन्नाथ की हो गई अंकिता।    इस विवाह को लेकर दूल्हा जगन्नाथ का कहना है कि लॉक डाउन के चलते दुल्हन को हेलीकाप्टर से लाने की उनकी हसरत अधूरी रह गयी, क्योकि इस शादी में न बेंड-बाजा, न बा...

महुआ थाना स्टाफ का हुआ सम्मान 

चित्र
अम्बाह/मुरैना। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर कक्का एवं उनकी टीम के द्वारा महुआ थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का शॉल श्रीफल भेंटकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। ज्ञात रहे कि ग्रामीण अंचल में लोगों का जागृत करने का कार्य महुआ पुलिस द्वारा बखूबी किया जा रहा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागृत कर रही हैं, पुलिस की इसी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल द्वारा थाना परिसर पर जाकर सभी स्टाफ का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।  सुरेंद्र तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मियों की यह सेवाएं हिंदुस्तान सदैव याद रखेगा इस अवसर पर अम्बाह नगर मण्डल अध्यक्ष कल्ला शर्मा, अम्बाह नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोलू भदौरिया, छोटा त्यागी, महामंत्री युवा मोर्चा नगर मुकेश कटारे, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नगर बबलू तोमर, सचिन उपाध्याय, विजय उपाध्याय, ईश्वरी महात्मा, बिट्टू तिवारी, धीरेंद्र तोमर, कन्हई तोमर, उम्मेद तोमर, रामवीर डेलीगेट, दीपू सिंह, शरद तोमर आदि लोग उपस्थित थे।

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी देने नहीं जा रहे पटवारी

अम्बाह/मुरैना ।  ग्राम पंचायत वरेह के अंतर्गत आने वाले गांव बारे का  पुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद 12 मई को अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने लगभग 20 पटवारियों की ड्यूटी लगाई थी, इन 20 पटवारियों सहित जिन अन्य कर्मचारियों की यहाँ डुयूटी थी, उनको यह जिम्मेदारी दी गई कि गांव में किसी भी तरीके का कोई आयोजन न हो, लोग अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न करें, इसके साथ ही कर्फ्यू के लिए जो नियम हैं उनका पालन हो और वायरस के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जाता रहे, इसके बावजूद भी इस गांव में ग्रामीणों ने बताया कि गिर्राज पचौरी और पिप्पल नाम के दो पटवारियों के अलावा कोई भी नहीं आता है, जिससे हमें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जिन लोगों की ड्यूटी लगा रहा है उनको गांव में भेजें, जिससे गांव में संक्रमण का खतरा ना बढ़े।

एकजुटता के साथ करेंगे काम: उमाचरण

चित्र
अम्बाह/मुरैना ।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष उमाचरण शर्मा दाऊ का स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। वर्तमान में आने वाले विधानसभा चुनाव हम सब के लिए चुनौती हैं। इन चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी को एक साथ रहना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार की विफलता लोगों को बताना होगा। श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कोई भी जनहित के कार्य नहीं किए गए हैं। मजदूरों से लेकर आम जनता तक इनके कार्यकाल में परेशान हैं, इसके बावजूद सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। श्री शर्मा ने सभी से आव्हान किया कि कांग्रेस को मजबूत करने के साथ-साथ आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों सहित नगर पालिका, कृषि उपज मंडी, पंचायत के चुनावों के लिए भी कार्यकर्ता कमर कस के तैयार रहें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राम सिंह तोमर, कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, विवेक सिंह तोमर, विजय परमार, मोनू...

पांच कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ होने पर अस्पताल से हुई छुट्टी 

चित्र
अम्बाह/मुरैना ।  मंगलवार को शासकीय अस्पताल अंबाह से एक साथ दो बच्चों सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पूर्ण स्वस्थ होने  पर छुट्टी दी गई। कोरोनावायरस के संक्रमण और अस्पताल से छुट्टी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान उभर रही थी। इस अवसर पर डॉ डीएस यादव ने आवश्यक दवाएं और सावधानी बरतनें के दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व सही हुये मरीज को सैनिटाइज कर सप्ताह भर की दवा फार्मासिस्ट पूरनमल सैनी द्वारा प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना विजेता का अभिनंदन किया।  ज्ञात रहे कि अब तक अस्पताल से तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करके घर भेजा जा चुका है, इस मौके पर बीएमओ डॉक्टर डीएस यादव ने छुट्टी करते समय स्वस्थ हुए मरीज से कहा कि अभी अगले 15 दिन तक सबसे अलग रहकर एहतियात बरते। श्री यादव ने मरीज को अकेले ही रहने किसी को न छूने और लोगों के संपर्क में आने से बचने आदि की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित आचार्य आनंद क्लब के डॉ सुधीर आचार्य ने उसके जीवन में उत्साह भरने हेतु उपहार प्रदान किए और सकारात्मक जीवन के लिए काउंसलिंग दी। सही हुए मरीजों ने उपस्थित डॉक्टर और सा...

श्रीगोविन्द गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर सपन्न 

चित्र
मुरैना। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित श्रीगोविन्द गौशाला में पशुओं की सेवा के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा मंगलवार को एक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन उपसंचालक पशु डॉ सुरेश शर्मा की देखरेख में जिला पशु चिकित्साल्य के डॉक्टरों की टीम ने गोवंश के स्वास्थ की बारीकी से जांच की। इस अवसर पर वर्षाकाल और भीषण गर्मी से बचाने के लिए डॉक्टरों द्वारा गौवंशों का टीका करण किया गया।  शिविर के दौरान एक गाय जिसके थनों में काफी तकलीफ थी वह दूध देने में असमर्थ थी,उसका उपचार कर मौके पर ही स्वास्थ्य लाभ देकर ठीक किया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच कर गौवंशों को कृमि नाशक दवाइयां दी गयी साथ ही चारा खाने में असमर्थ गौवंशों का भी इलाज किया गया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष तुलसी दास सिंघल ने पशु चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुये बताया कि पशु चिकित्सक गौ माताओं के ईलाज के लिए सदैव तैयार रहते हैं और खबर करने के साथ ही वे गौशाला में आ जाते हैं। उन्होंने डा. सुरेश शर्मा व उनकी टीम को गौशाला कमेटी द्वारा धन्यवाद देते हुये स्नेह -स्मृति देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टरों की ट...

नवलपुरा को प्रशासन ने किया सील्ड

चित्र
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर लोगो के स्वास्थ्य की ली जानकारी  कैलारस/मुरैना। नवलपुरा ग्राम में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जैसे ही खबर प्रशासन को लगी, प्रशासन ने रात्रि को ही ग्राम में पहुंचकर उसे सील्ड कर दिया और संक्रमित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस में आइसोलेट कर दिया। अगली सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस आर मिश्रा, डॉ विनोद शाक्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सियाराम जाटव, हरिओम मांझी, रामदीन एवं आशा सहयोगिनी बीना शिवहरे, सुरक्षा धाकड, विमला धाकड, एवं उमाशंकर उपाध्याय शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम चार लोगों को सेम्पल के लिए चिन्हित करके लायी है। इससे पूर्व रात्रि में ही तहसीलदार कैलारस राहुल गोड बीएमओ डॉ एस आर मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा ने ग्राम नवलपुरा पहुंचकर ग्राम को चारों ओर से सील्ड किया एवं ग्रामीणों को घरों से न निकलने की हिदायत दी है।

शादी समारोह न होने से रोजी-रोटी को तरसता मिट्टी कारीगर

चित्र
-शासन से मदद की गुहार- -राधाकृष्ण सिंघल- कैलारस/मुरैना। मिट्टी के वर्तन बनाकर बाजार में बिक्री कर अपने परिवार की उदर पूर्ति करने बाले कारीगर इस बार लॉक डाउन के चलते शादी समारोह न होने की बजह से रोजी- रोटी के लिए तरस रहा हंै। विदित हो कि मार्च से जून के महीने तक मिट्टी के बर्तन बेचने वाले यह कारीगर शादी समारोह में बर्तनों की सप्लाई कर तथा गर्मी के सीजन में घडों की बिक्री से वर्ष भर की रोजी-रोटी की व्यवस्था कर लिया करते थे, किंतु मार्च माह से ही सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाये जाने की वजह से इनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप रहा है।  उल्लेखनीय है कि देश में फैली महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के चलते शादी समारोह शासन द्वारा बंद कराए गए, जिस वजह से इनके द्वारा मेहनत कर मटका, कुल्हड, सरैया, गुल्लक, सुराई, दीपक, गमला आदि सामान तो बना लिया किन्तु मिट्टी के ये बर्तन इस बार नहीं बिके, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 10' ही घडों की बिक्री हुई है। जिस वजह से इन कारीगरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। मिट्टी के बर्तन बेचने वाले व्यवसायियों ने...

शटर तोडकर दुकान से 50 हजार का माल ले गये चोर

चित्र
कैलारस/मुरैना। थाना क्षेत्र कैलारस  के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने एक जनरल स्टोर की दुकान से लगभग 50000 रूपये का सामान नगदी सहित चोरी कर लिया है। फरियादी दुकानदार ने पुलिस में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है।  जानकारी के अनुसार एमएस रोड कैलारस पर गणेश ट्रेडर्स नाम  की एक जनरल स्टोर व किराने की दुकान संचालित है जिस पर से अज्ञात चोरों ने गत रात शटर तोड़कर लगभग 50 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया। फरियादी दुकान संचालक ब्रजेश बंसल ने बताया कि जब वह मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने आया तब उसे ज्ञात हुआ कि उसकी दुकान का शटर तोड़ा गया है। उसने जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे लगभग10 हजार रूपये की चिल्लर व छुट्टे रुपए सहित कुछ अन्य सामान चोरी हुआ है। फरियादी द्वारा चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रूपये बताई गई है पुलिस ने मौके का मुआयना कर फरियादी से आवेदन लेकर जांच आरंभ कर दी है।