आंधी और तूफान से 11 वीं शताब्दी के प्राचीन जैन मंदिर में भारी नुकसान
मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा व मुख्य गेट सहित कमल मंदिर में नुकसान, विद्युत सप्लाई ठप्प मुरैना/अम् बाह। दिमनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंदिर सिहोनिया जी में शुक्रवार रात्रि 8 बजे के लगभग तेज बरसात के साथ आए आंधी-तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान की चपेट में आने से मंदिर परिसर के बाहर खड़े 51 फुट ऊंचे मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया, मान स्तंभ के इस हिस्से में जैन समाज के तीर्थंकरों की चार प्रतिमाएं विराजमान थी, जो नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा गिर जाने से भक्त इसे अशुभ संकेत मान रहे हैं, वहीं इस तूफान ने सिंहोनिया गांव में भी जमकर उत्पात मचाया, यहाँ अनेक पेड़ों सहित बिजली के पोल धरासायी हुये हैं। इसके अलावा प्राचीन जैन मंदिर परिसर के पास ही बन रहे नवनिर्मित कमल मंदिर के ऊपरी मंजिल में भी तूफान से भारी नुकसान होने का समाचार है। इसके साथ ही मंदिर के छतों के ऊपर रखी पानी की टंकियां, टीन शेड भी हवा में उड़ गए, मंदिर के पास बने पार्क में जैन संत की स्मृति में बनी छतरी को भी काफी नुकसान पहुँचा है। स्थानीय निवासी जिनेन्...