अंबाह विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अनेक दावेदार सक्रिय


मुरैना/अम्बाह। मुरैना जिले की विधानसभा अंबाह जो कि पोरसा तहसील से मिलकर बनी है, यहां विधानसभा उपचुनाव की दस्तक सुनाई देने लगी है। इस विधानसभा में 109 ग्राम पंचायत हैं,  विधानसभा में दो लाख 20 हजार से अधिक मतदाता हैं, जिसमें लगभग एक लाख 20 हजार पुरुष और लगभग 1 लाख महिलाएं और अन्य मतदाता हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश जाटव ने भाजपा के गब्बर सखवार को हराकर लंबे अरसे बाद इस सीट पर कांग्रेस को सफलता दिलाई थी। ज्ञात रहे कि कमलेश जाटव को सिंधिया समर्थकों में गिना जाता हैं कुछ माह पूर्व प्रदेश में हुई राजनैतिक उथल-पुथल में कमलेश जाटव ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए स्वयं विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यहां पर पुन: विधानसभा उपचुनाव की स्थिति बनी है। हालांकि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इन चुनावों की तिथि अभी तय नहीं हुई है किंतु विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव की तैयारियां अभी से की जा रही है। एक तरफ कमलेश जाटव जहाँ अपने आप को भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ भाजपा से पिछला चुनाव हार चुके गब्बर सखवार व पूर्व विधायक कमलेश सुमन भी वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर क्षेत्र में जनता से संपर्क कर रहे हैं। 
उधर कांग्रेस में भी इस चुनाव को लेकर आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से दो बार पोरसा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे सुरेश जाटव, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामवीर सखवार, दिग्विजय सिंह समर्थक देवेंद्र सखबार, बसपा छोड कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार सहित ब्रजकिशोर सखवार, बीरेंद्र सखवार जैसे अनेक कांग्रेसी नेता स्वयं को प्रत्याशी मानकर क्षेत्र की जनता से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। देखा जाए तो यह चुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा एक तरफ अगर कमलेश जाटव चुनाव जीतते हैं तो यह माना जायेगा कि श्री सिंधिया के प्रति उनकी निष्ठा को व उनके द्वारा लिए गए फैसले को जनता ने स्वीकार किया है। विदित हो कि इस चुनाव के जरिए मध्य प्रदेश की सरकार का भविष्य भी तय होगा, जिसके चलते इलाके में कोरोना वायरस के भीषण दौर में भी चुनावी सरगर्मियां तेजी पर हैं।
बॉक्स
-दिमनी में भी चुनावी तैयारियां जोरों पर
विधानसभा क्षेत्र दिमनी में भी पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया द्वारा कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का साथ दिए जाने के चलते यहाँ उपचुनाव की स्थितियां बनी है यहां पर भी भाजपा की तरफ से एक तरफ गिर्राज डंडोतिया का टिकट तय माना जा रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से युवा नेता मधुराज सिंह तोमर, पूर्व में चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह तोमर भिडोसा, पूर्व जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता रक्षपाल सिंह तोमर सहित लगभग आधा दर्जन लोग कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की कोशिश में हैं। ज्ञात रहे कि अंबाह और दिमनी विधानसभा सीट पर हमेशा से सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा है किंतु इस बार सिंधिया समर्थकों के भाजपा में जाने के उपरांत इन सीटों पर टिकिट चयन में डॉ गोविंद सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वर्तमान में टिकट की चाह में अनेकों दावेदार क्षेत्र में जनसम्पर्क के साथ-साथ टिकट लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर