.... और अंतत: जगन्नाथ की हुई अंकिता


कैलारस/मुरैना । जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत बहरारा जागीर के सरपंच जगन्नाथ मावई ओर खेरो जापथाप निवासी अंकिता गुर्जर का विवाह सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत बिना किसी शोर-शराबे के सादगीपूर्वक सम्पूर्ण रस्मों के साथ सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि आज से दो वर्ष पूर्व दिसम्बर 2017 में जब सरपंच जगन्नाथ मावई ओर अंकिता की शादी होने जा रही थी तब सरपंच दूल्हा हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लाने के सपने संजोए था और बाकायदा हेलीकाप्टर बुक भी हुआ और उसे परमिशन भी मिली लेकिन उस वक्त दुश्मनो की नजर इस जोडे को लग गयी और एक शिकायत के चलते दुल्हन अंकिता को नाबालिग मानकर यह शादी रुकवा दी गयी लेकिन किसी के रोकने से कुछ नहीं होता दूल्हा व दुल्हन तो तभी से एक दूसरे को अपना मान चुके थे। अब वह शुभ दिन भी आ गया और गत 24 मई को ग्राम खेरो में दोनों एक दूसरे के विवाह बंधन में बंध गए अब कोई बंधन उन्हें नहीं रोक सका और अंतत: जगन्नाथ की हो गई अंकिता। 
  इस विवाह को लेकर दूल्हा जगन्नाथ का कहना है कि लॉक डाउन के चलते दुल्हन को हेलीकाप्टर से लाने की उनकी हसरत अधूरी रह गयी, क्योकि इस शादी में न बेंड-बाजा, न बारात, सरकार के बनाये नियमो को मानते हुए उक्त शादी सम्पन्न हुई है। उल्लेखनीय है कि शादी में दोनों पक्षो के केवल 10-15 लोग ही शामिल रहे। सरपंच जगन्नाथ मावई को उनके शुभ चिंतकों व स्नेही जनों ने बधाई दी है। इस अवसर पर सरपंच जगन्नाथ मावई का कहना है कि ताम-झाम की शादी से सादगी की शादी अच्छी है, इसमे समय और फिजूल खर्ची दौनों की बचत होती है, सभी लोगो को शादियों में फिजूल खर्ची से बचना चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर