अयोध्या बस्ती व शेखपुर मैं भीषण अग्निकांड लाखों का नुकसान


मुरैना। कैलारस नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एवं ग्राम शेखपुर में दो जगह हुए भीषण अग्निकांड में घर गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट हो गया, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है तो वहीं एक गैस की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 अयोध्या बस्ती में निवास करने वाले अतर सिंह खटीक पुत्र रतीराम के यहां अचानक आग लग गई, आग देख परिजन घर से बाहर निकले और पड़ोसियों के साथ आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया वही एक भैंस जिंदा जलकर मर गई। अतर सिंह के मुताबिक इस अग्निकांड में लगभग 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है व पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही खाने के लाले पड़ गए हैं। इधर कैलारस तहसील के ग्राम शेखपुर में मंगलवार की दोपहर पंचायत भवन के पीछे आग लगने से कुछ घरों का गृहस्थी का सामान एवं मवेशियों के लिए साल भर का रखा चारा जलकर नष्ट हो गया, ग्रामीणों ने इंजन पाइप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। फायर बिग्रेड के पहुंचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक घरों का गृहस्थी का सामान व चारा जलकर नष्ट हुआ है। दो जगह हुए भीषण अग्निकांड की सूचना मिलने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोरा के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार, कैलारस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय आदि मौके पर पहुंचे और पीडित परिवारों को सांत्वना देकर पूर्ण मदद का आश्वासन दिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर