जैन मिलन महिला राजुल प्रतियोगिता का हुआ समापन


मुरैना। जैन मिलन महिला राजुल मुरैना द्वारा विगत 16 मई से लगातार बाल ग्रह के बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट व पेंटिंग आदि की शिक्षा के साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें राईटिंग एवं कविता का आयोजन किया। शनिवार को  जैन मिलन महिला राजुल मुरैना द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का समापन किया गया। 
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर नीरज छाबड़ा, सचिव वीर राकेश जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरां अनीता जैन, संयोजिका रेखा जैन  भी ऑनलाइन उपस्थित रहे एवं बच्चों के द्वारा बनाई गई चीजों को देख खुश भी हुए एवं उसकी तारीफ भी की गई तथा बच्चों को आशीर्वाद एवं उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चोुं को उपहार भी दिऐ गये। उक्त आयोजन के दौरान जैन मिलन की संरक्षिका शिल्पी जैन, अध्यक्ष सीमा जैन, सचिव रेनू जैन, शेफाली, वंदना जैन, सुनीता जैन भी उपस्थित रहीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर