जलभराव से पोरसा के कई इलाके बने नरक


नगर पालिका में भ्रष्टाचार के कारण आम जनता की सुविधाओं पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
मुरैना। नगर पालिका परिषद पोरसा मैं व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी के कारण नगर की जनता परेशान हैं। बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई होना है, लेकिन अभी तक उक्त कार्य आरंभ नहीं कराया गया है। शुक्रवार की शाम तेज आंधी व बारिश के कारण नगर में जलभराव हो गया और लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। लंबे समय से नाले नालियां चौक पड़े हुए हैं, जिन पर नपा प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है तथा कागजों में ही विकास कार्य चल रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ की अनदेखी के कारण नगर की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही ह। नाले नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा एवं गली मोहल्ला बाजारों में झाड़ू भी ठीक से नहीं लगाई जा रही, जिस कारण जगह-जगह कचरा नजर आता है। नगर में बिना अनुमति के धुलाई सेंटर खुले हुए हैं, जो वाहनों को धोते हैं और उन वाहनों से निकलने वाली मिट्टी नालियों में जम जाती है, जिस कारण नालियां चोक पड़ी हुई हैं, यही नहीं धुलाई सेंटर संचालक बिजली चोरी भी कर रहे हैं, जिस पर विद्युत विभाग का भी कोई ध्यान नहीं है। नगर में चारों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है, जिस कारण बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। विगत शुक्रवार की शाम तेज आंधी व बारिश के कारण नगर में चारों ओर जलभराव हो गया, जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण अनेक घरों व दुकानों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। यहां गौरतलब है कि पोरसा में अधिकांश गल्ला व्यापारी एवं सरसों के स्पेलर चलाने वाले हैं, जिनके दुकानों में पानी भरने से काफी नुकसान हो रहा है। नगरपालिका अधिकारियों की ढिलाई के कारण कर्मचारी निष्क्रिय हो चुके हैं और नगर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
-इनका कहना है..
अतिक्रमण एवं जलभराव की शिकायतें मिली हैं, मैं शीघ्र ही इनका निरीक्षण कराकर कार्रवाई करता हूं ,साथ ही बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई का काम भी कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
एन एल करोलिया, सीएमओ, पोरसा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर