कलेक्टर श्रीमती दास ने किया निरीक्षण 

नवीन बिल्ंिडग में 2 नये आईसोलेशन के वार्ड बनकर तैयार 

मुरैना। जिला चिकित्सालय के पिछले भाग में 600 बिस्तर के नवीन जिला चिकित्सालय का निर्माण तीवृ गति से चालू है। इस बिल्ंिडग में 2 नये आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्माण एजेंसी को 26 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के तहत एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा कोविड-19 के मरीजों को रखने के लिये 26-26 बैड के दो वार्ड के तैयार हो गये है। इन वार्डों में बैड और ऑक्सीजन लगाने का कार्य 28 मई तक पूर्ण हो जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि ओल्ड बिल्डिंग के आईसोलेशन वार्ड में 110 बैड बनाये गये थे, जिसमें से अभी तक 28 बैड भरे हुये है। 110 बैड पूर्ण होने पर ही नवीन बिल्डिंग में बनाये गये आईसोलेशन वार्डों में रखने का कार्य होगा। निरीक्षण के समय सीएचमओ डॉ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री कौशलेन्द्र सहित अन्य निर्माण शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर