कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी देने नहीं जा रहे पटवारी

अम्बाह/मुरैना ।  ग्राम पंचायत वरेह के अंतर्गत आने वाले गांव बारे का  पुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद 12 मई को अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने लगभग 20 पटवारियों की ड्यूटी लगाई थी, इन 20 पटवारियों सहित जिन अन्य कर्मचारियों की यहाँ डुयूटी थी, उनको यह जिम्मेदारी दी गई कि गांव में किसी भी तरीके का कोई आयोजन न हो, लोग अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न करें, इसके साथ ही कर्फ्यू के लिए जो नियम हैं उनका पालन हो और वायरस के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जाता रहे, इसके बावजूद भी इस गांव में ग्रामीणों ने बताया कि गिर्राज पचौरी और पिप्पल नाम के दो पटवारियों के अलावा कोई भी नहीं आता है, जिससे हमें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जिन लोगों की ड्यूटी लगा रहा है उनको गांव में भेजें, जिससे गांव में संक्रमण का खतरा ना बढ़े।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर