कोविड-19 मरीजों का स्वस्थ्य होने का सिलसिला जारी:
आज 10 लोंगो को किया डिस्चार्ज
मुरैना। जिला चिकित्सालय मुरैना के आईसोलेशन वार्ड में कोविड-19 मरीजों का स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज करने का सिलसिला जारी है। सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय से 4, अम्बाह से 5 एवं 1 आगरा से डिस्चार्ज हुये है। जिसमें अम्बाह के ग्राम रतनबसई के 2, पीपरीपूठ के 1 एवं लोलकी के 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। जिला चिकित्सालय मुरैना से अम्बाह के 2, संजय कॉलोनी मुरैना 1, पंचम पुरा 1 और आगरा से 1 डिस्चार्ज हुये है।