नवलपुरा को प्रशासन ने किया सील्ड
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर लोगो के स्वास्थ्य की ली जानकारी
कैलारस/मुरैना। नवलपुरा ग्राम में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जैसे ही खबर प्रशासन को लगी, प्रशासन ने रात्रि को ही ग्राम में पहुंचकर उसे सील्ड कर दिया और संक्रमित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस में आइसोलेट कर दिया। अगली सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस आर मिश्रा, डॉ विनोद शाक्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सियाराम जाटव, हरिओम मांझी, रामदीन एवं आशा सहयोगिनी बीना शिवहरे, सुरक्षा धाकड, विमला धाकड, एवं उमाशंकर उपाध्याय शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम चार लोगों को सेम्पल के लिए चिन्हित करके लायी है। इससे पूर्व रात्रि में ही तहसीलदार कैलारस राहुल गोड बीएमओ डॉ एस आर मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा ने ग्राम नवलपुरा पहुंचकर ग्राम को चारों ओर से सील्ड किया एवं ग्रामीणों को घरों से न निकलने की हिदायत दी है।