पांच कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ होने पर अस्पताल से हुई छुट्टी
अम्बाह/मुरैना । मंगलवार को शासकीय अस्पताल अंबाह से एक साथ दो बच्चों सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पूर्ण स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। कोरोनावायरस के संक्रमण और अस्पताल से छुट्टी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान उभर रही थी। इस अवसर पर डॉ डीएस यादव ने आवश्यक दवाएं और सावधानी बरतनें के दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व सही हुये मरीज को सैनिटाइज कर सप्ताह भर की दवा फार्मासिस्ट पूरनमल सैनी द्वारा प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना विजेता का अभिनंदन किया।
ज्ञात रहे कि अब तक अस्पताल से तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करके घर भेजा जा चुका है, इस मौके पर बीएमओ डॉक्टर डीएस यादव ने छुट्टी करते समय स्वस्थ हुए मरीज से कहा कि अभी अगले 15 दिन तक सबसे अलग रहकर एहतियात बरते। श्री यादव ने मरीज को अकेले ही रहने किसी को न छूने और लोगों के संपर्क में आने से बचने आदि की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित आचार्य आनंद क्लब के डॉ सुधीर आचार्य ने उसके जीवन में उत्साह भरने हेतु उपहार प्रदान किए और सकारात्मक जीवन के लिए काउंसलिंग दी। सही हुए मरीजों ने उपस्थित डॉक्टर और साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि आप सबने हमें बचा लिया।