श्रीगोविन्द गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर सपन्न
मुरैना। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित श्रीगोविन्द गौशाला में पशुओं की सेवा के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा मंगलवार को एक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन उपसंचालक पशु डॉ सुरेश शर्मा की देखरेख में जिला पशु चिकित्साल्य के डॉक्टरों की टीम ने गोवंश के स्वास्थ की बारीकी से जांच की। इस अवसर पर वर्षाकाल और भीषण गर्मी से बचाने के लिए डॉक्टरों द्वारा गौवंशों का टीका करण किया गया।
शिविर के दौरान एक गाय जिसके थनों में काफी तकलीफ थी वह दूध देने में असमर्थ थी,उसका उपचार कर मौके पर ही स्वास्थ्य लाभ देकर ठीक किया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच कर गौवंशों को कृमि नाशक दवाइयां दी गयी साथ ही चारा खाने में असमर्थ गौवंशों का भी इलाज किया गया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष तुलसी दास सिंघल ने पशु चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुये बताया कि पशु चिकित्सक गौ माताओं के ईलाज के लिए सदैव तैयार रहते हैं और खबर करने के साथ ही वे गौशाला में आ जाते हैं। उन्होंने डा. सुरेश शर्मा व उनकी टीम को गौशाला कमेटी द्वारा धन्यवाद देते हुये स्नेह -स्मृति देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ राजेश सिकरवार, डॉ आर पी शर्मा, डॉ लोकेश गोयल, डॉ पंकज गुप्ता डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अतुल त्रिवेदी, डॉ बी एम शर्मा तथा सहायक कर्मचारी बी एल जालौन, अनिल कोठारी, अंकित शर्मा, गुड्डू सिकरवार, महेश यादव, आत्मादास और सुरेश राठौर मौजुद रहे। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष व उधोगपति संजय माहेश्वरी ने शिविर में शामिल सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।