शटर तोडकर दुकान से 50 हजार का माल ले गये चोर


कैलारस/मुरैना। थाना क्षेत्र कैलारस  के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने एक जनरल स्टोर की दुकान से लगभग 50000 रूपये का सामान नगदी सहित चोरी कर लिया है। फरियादी दुकानदार ने पुलिस में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है। 
जानकारी के अनुसार एमएस रोड कैलारस पर गणेश ट्रेडर्स नाम  की एक जनरल स्टोर व किराने की दुकान संचालित है जिस पर से अज्ञात चोरों ने गत रात शटर तोड़कर लगभग 50 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया। फरियादी दुकान संचालक ब्रजेश बंसल ने बताया कि जब वह मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने आया तब उसे ज्ञात हुआ कि उसकी दुकान का शटर तोड़ा गया है। उसने जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे लगभग10 हजार रूपये की चिल्लर व छुट्टे रुपए सहित कुछ अन्य सामान चोरी हुआ है। फरियादी द्वारा चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रूपये बताई गई है पुलिस ने मौके का मुआयना कर फरियादी से आवेदन लेकर जांच आरंभ कर दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर