संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैलारस पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्या का फरार आरोपी

चित्र
​ 5000 का फरारी बदमाश फिरफ़्तार कैलारस/ मुरैना जिले के पुलिस थाना कैलारस ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, काफी समय से फरार चल रहे द्वारा हत्या के प्रकरण में 5000-5000/-रूपये के इनामी आरोपी अशोक पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह एवं आरोपी राकेश पुत्र सोनेराम कुशवाह निवासी अटार (सुजानगढ़ी) को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलारस उप निरीक्षक अविनाश राठौड़, आरक्षक अरमान, आरक्षक राकेश, आरक्षक सुरेश, आरक्षक संतोष, आरक्षक सुरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

एस आई भावना यादव ने बनमौर व्यापारियों को दी समझाइस

चित्र
सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क पहनेब बानमौर/ पुलिस थाना एस आई भावना यादव द्वारा बुधवार के दिन बनमौर के खुले बाजार में पैदल भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की समझाइश देते हुए बिना मास्क लगाए 50 से अधिक दुकानदारों के नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा चालान कटवाकर उनसे ₹500 की राशि का जुर्माना वसूला गया । विदित हुआ है कि बुधवार के दिन भीड़ भरे बाजार में एस आई भावना यादव द्वारा पुलिस बल तथा नगर परिषद कर्मचारियों के साथ पैदल भ्रमण कर लोको सोशल डिस्टेंसिंग प्रताप मास्क लगाने की समझाइश दी गई एएसआई भावना ज्यादा द्वारा सदर बाजार स्टेशन रोड स्थिति साड़ी शोरूम तथा ज्वेलर्स की दुकानों पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की समझाइश दी गई । तथा 50 से अधिक दुकानदारों के बिना मास्क लगाने पर चालान काट कर उनसे ₹500 की राशि का जुर्माना वसूला गया इस कार्यवाही में एसआई भावना यादव के साथ नगर परिषद कर्मचारी राशिद खान तथा अरविंद शुक्ला आज कर्मचारी उपस्थित थे

चंबल कमिश्नर ने वीरपुर में जानी चंबल एक्सप्रेस-वे की प्रगति

चित्र
राजस्व अमले ने दी एक्सप्रेस-वे कार्य की जानकारी  मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के अंतर्गत चंबल एक्सप्रेस-वे क्षेत्र मे की जा रही कार्यवाहियों की प्रगति आज फोरेस्ट रेस्टहाउस वीरपुर पर राजस्व अमले से प्राप्त की। साथ ही एक्सपे्रस-वे में जाने वाली शासकीय एवं प्रायवेट भूमि की जानकारी तहसीलदार वीरपुर श्री वीरसिहं अवासिया एवं नायब तहसीलदार श्री नवलकिशोर जाटव से प्राप्त की। उन्होने वीरपुर तहसील में गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का मैप देखा। साथ ही मैंप के अनुसार वे में जाने वाली शासकीय, अशासकीय भूमि की जानकारी प्राप्त की।  आयुक्त चंबल संभाग श्री मिश्रा ने वीरपुर रेस्टहाउस पर तहसील के क्षेत्र के ऐसे गांव जहां से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा उनकी जानकारी प्राप्त की। साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा किये गये कार्य का अवलोकन किया। इसी प्रकार चंबल एक्सप्रेस-वे का कार्य समय सीमा में पूरा करने के तैयार की गई फाइले देखी। उन्होने कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार चंबल एक्सप्र...

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती शमी फेसबुक लाइव से शिक्षकों से करेंगी चर्चा

मुरैना/ स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर 27 जुलाई, सोमवार को सुबह 11 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से चर्चा की जायेगी। फेसबुक लाइव में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। फेसबुक लाइव से शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों को जोड़ा जाएगा, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो सकें। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य समस्त संभागों के संयुक्त संचालकों, समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं अन्य सहयोगियों को फेसबुक लाइव से जोड़ने के निर्देश दिये हैं। फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ने के लिये सभी सहभागी अधिकारी, कर्मचारी मोबाइल में फेसबुक  क्मचंतजउमदज व् िैबीववस म्कनबंजपवद डंकीलं च्तंकमेी या ीजजचेरू//ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ेबीववसमकनकमचजउचध् जुड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त ीजजचेः//लवनजनइमण्इम/ 3गंइसपजनउगा पर भी फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ा जा सकता है। क्र. 259

नवीन दतमजच योजना से गतिशील होंगे मुरैना की आजीविका मिशन के समूह

मुरैना/ मुरैना जिले में आजीविका मिशन द्वारा 3800 से ज्यादा समूहों का गठन किया गया है। इन्हें प्रशिक्षित करते हुए क्षमता वर्धन का कार्य किया जा रहा है। इन समूहों को अब छम्ज्च् योजना के तहत कृषि, गैर कृषि गतिविधियों के तहत तकनीकी व उत्पादों को वेल्यू एडिशन कर उन्हें स्थानीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पादों के रूप में स्थापित करने के काम में नियोजित किया जाएगा। अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला है कि सरसों उत्पादों में कच्ची घानी तेल, खली व बायोफ्यूल ,मधु मक्खी पालन, शहद के उत्पादों को बाजार में स्थापित किया जा सकता है, जो मुरैना के ग्रामीण उद्यमियों को तकनीकी, व्यवहारिक कौशल व वित्त पोषित भी करेगा।         भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से वित्त पोषित व मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला पंचायत मुरैना द्वारा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का संचालन जुलाई 2017 से समस्त विकासखंडों में सघन रूप से किया जा रहा है। यह जिला पंचायत मुरैना के समस्त 7 विकासखंडों में संचालित है। मिशन का उद्देश्य जिले में समस्त सामाजिक आर्थिक वर्गीकृत (ैम्ब्ब्) सूची व वास्तविक रू...

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों का निर्माण कार्य एवं रख-रखाव हेतु 27 जुलाई 2020 को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही आॅल्ड फाटक फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

प्रोेग्रेस एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में सभी विभाग अपनी संभावनाएं तलाशे-कमिश्नर

चित्र
विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रोग्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रोग्रेस एक्सप्रेस-वे की कार्यवाहियों को अमल में लाने के लिए निंरतर प्रयास कर रही है। इसलिए प्रोग्रेस (चंबल एक्सप्रेस-वे) के क्षेत्र में चल रही कार्यवाहियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाकर  सभी विभाग अपनी संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करें। साथ ही पूरी प्लानिंग के साथ कार्यवाहियों को अंतिम रूप प्रदान करे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में प्रोग्रेस एक्सप्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) की दिशा में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।    बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, आरडीसी के सहायक महाप्रबंधक श्री सुनील पुआरे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीआईयू श्...

किसानो को अच्छा मार्केट दिलाने वाली फसलो का संदेश ग्रामो तक पहुंचावे-कमिश्नर

चित्र
माॅडन खेती को अपनाने की दिशा में विभागीय अधिकारियो को दिये निर्देश  कमिश्नर ने एपीसी के बिन्दुओ की बैठक में की समीक्षा मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि किसानो की खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में खरीफ फसलो की बोनी वर्तमान में की जा रही है। इन फसलो की बोनी के अंतर्गत कम पानी में पैदा होने वाली जो फसल अच्छा मार्केट दिलाने में सहायक बने। उन फसलो की माॅडल खेती को अपनाने का संदेश ग्रामों तक पहुंचाया जावे। जिससे बोई गई फसल किसान को अच्छा मार्केट दिलाने मे ंसहायक बनेगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में एपीसी के बिन्दुओ पर समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।   बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ डीएम शर्मा, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय, डी...

कोविड-19 के मरीजो की व्यवस्थाओं पर चर्चा 

चित्र
मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित बैठक में कोविड-19 के पाॅजिटिव और संक्रमित मरीजो की सुविधाओ और उनके लिए की जा रही व्यवस्थाओ पर चर्चा की।  बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिले में बढ रहे पाॅजिटिव मरीजो की चिंता करते हुए कहा कि संक्रमण के प्रांरभिक माहो में श्योपुर जिले की स्थिति अच्छी थी। पंरतु 21 जुलाई से पाॅजिटिव केश बढ रहे है। उन्होने कहा कि पाॅजिटिव केशो के मरीजो को नियमित रूप से उपचार दिया जावे। साथ ही उनको आईसोलेट वार्ड में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जावे। उन्होने कहा कि मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए करीबन 900 बेड चिन्हाकित करने के लिए छात्रावास आदि स्थान चिन्हाकित किये जावे। ...

कमिश्नर ने की रेलवे भू-अर्जन के प्रकरणो की समीक्षा

चित्र
    मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने बडी रेल लाईन के लिए रेलवे भू-अर्जन के प्रकरणो की कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार मे विभागीय अधिकारियों की बैठक में  आज समीक्षा की।     बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  आयुक्त चंबल सभाग श्री आरके मिश्रा ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले के अंतर्गत बडी रेलवे लाईन के क्षेत्र में 45 गांवो की शासकीय भूमि जिसका रकबा 116.406 आयेगा। इसी प्रकार निजी भूिम के अंतर्गत 44 गावांे का 171.646 रकबा प्रभावित होगा। उन्होने कहा कि निजी भूमि के 40 प्रकरणो में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जिसमें से 38 प्रकरणो में व्यक्तिगत सुनवाई की कार्यवाही की जानी है। उन्होने कहा कि रेलवे भू-अर्जन के प्रकरणो में कार्यवाही समय सीमा मे सुनिश्चित की जावे। जिससे रेलवे बोर्ड को बडी रेल लाईन डालने के लिए अवगत कराने में आसा...

वनवासियो को भू-अधिकार पत्र प्रदान करने के कार्य की समीक्षा

चित्र
मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वनवासियो के पूर्व के दावो की समीक्षा आज आयोजित बैठक के दौरान की।   बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, क्षेत्र संयोजक आजाक श्री एमपी पिपरैया एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 214 एकड पट्टे तैयार किये गये है। इसके साथ ही 271 सामुदायिक दावो में कार्यवाही की गई है। उन्होने कहा कि पूर्व के वनवासियो के एकल प्रकरणो के अंतर्गत हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जावे। इस दिशा में एबीडेन्स कलेक्शन की कार्यवाही को प्रभावी बनावे। जिससे वनवासियो के अधिकार देने में आसानी होगी।   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक मंे कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व वन वासिय...

आने वाले त्यौहारों को सौहार्द एवं बिना जुलूस के घरों में रहकर मनायें- कलेक्टर

चित्र
सोशल डिस्टेंस, मास्क लगे हुये ग्राहकों को ही दुकानदार सामग्री दें - पुलिस अधीक्षक  जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न   मुरैना/ इस वर्ष राखी अ©र ईद का त्य©हार परिवार के साथ घर पर ही मनाया जा सकेगा। सार्वजनिक स्थल¨ं पर इन्हें मनाने की अनुमति नहीं होगी। यदी कहीं यह त्हौहार मनाया जाता है तो कहीं 5 लोंगो से अधिक की उपस्थिति न हो। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आगामी दिनों में पड़ने वाले त्यौहारों को लोग सौहार्द एवं कोरोना से सावधानी पूर्वक बचते हुये मनायें। जुलूस या सामूहिक एकत्रित होने वाले कार्यक्रम न करें, बिना घर से निकले ही सभी त्यौहार मनायें। इस प्रकार की अपील कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के लोंगो से शनिवार को नगर निगम के सभागार में सदस्यों से की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री एस.के मिश्रा, कमिश्नर नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री के प्रतिनिधि, एसडीएम, सीएसपी, शांति समिति के सदस्य, पार्षद, पत्रकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।    ...

ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन हेतु भूर्जन की समीक्षा बैठक 27 जुलाई को

 मुरैना/ ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन हेतु भूमि अर्जन किये जाने के संबंध में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चंबल भवन के सभागार में 27 जुलाई 2020 को सुबह 11.30 बजे बैठक आयोजित की गई है।

चम्बल एक्सप्रेस-वे के लिये भूमि उपलब्ध कार्य में अधिकारी तेजी लायें- चम्बल कमिश्नर 

चित्र
चम्बल प्रोग्रेस वे संबंधी बैठक चम्बल कमिश्नर की अध्यक्षता में सम्पन्न मुरैना/ चम्बल प्रोग्रेस वे की समीक्षा करते हुये चम्बल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस कार्य में भूमि उपलब्ध कराना एवं कहा कितनी निजी भूमि है और कितनी भूमि शासकीय भूमि है इसे अधिकारी निराक्रत करें, जिससे चम्बल एक्सप्रेस वे के कार्य में तेजी लाई जा सके। ये निर्देश उन्होने शुक्रवार को चम्बल भवन में चल रहीं बैठक में दिये।     बैठक में संयुक्त कलेक्टर मुरैना श्री एल.एन.पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त, (विकास) चम्बल संभाग मुरैना श्री राजेन्द्र सिंह, उप महा प्रबंधक, सड़क विकास निगम ग्वालियर श्री पंकज ओझा, भू अर्जन अधिकारी, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ग्वालियर श्री अर्जुन सिंह सैमिल, सहायक महाप्रबंधक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम चम्बल संभाग मुरैना श्री पी.एस.राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।   चम्बल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत माला योजनान्तर्गत प्रस्तावित चम्बल प्रोग्रेस वे के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई थी, जिसमें प्रमुख सचिव, मध्यप...

हेलो आशा फोन इन कार्यक्रम 4 अगस्त को

मुरैना / शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान विषय पर हेलो आशा फोन इन कार्यक्रम मंगलवार 4 अगस्त को दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।       कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन न. 0755-2660902, 2660903 पर अपने सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गाँव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने के लिये कहा गया है।

आपदा ड्यूटी में आँगनवाड़ी,सहायिका की मृत्यु ह¨ने पर  परिवार की महिला सदस्य क¨ मिलेगी नौकरी

मुरैना/ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यदि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की ड्यूटी लगाई जाती है अ©र इस द©रान उनकी मृत्यु ह¨ जाती है त¨ उसके परिवार की महिला सदस्य क¨ आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। उन्ह¨ंने कहा कि वर्तमान में सर्वव्यापी महामारी क¨विड-19 में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भी क¨र¨ना य¨द्धा के रूप में कार्य कर रही है। अतरू यह निर्णय लिया गया है कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका क¨विड-19 के द©रान कत्र्तव्य पालन करते हुए दिवंगत ह¨ने पर तथा भविष्य में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय आपदा घ¨षित ह¨ने पर अगर इनकी ड्यूटी लगाई जाती है अ©र इस द©रान उनकी मृत्यु ह¨ जाती है त¨ उसके परिवार की महिला सदस्य, निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण करती है, त¨ ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परिय¨जना अधिकारी द्वारा उन्हें सीधे नियुक्त किया जायेगा।  

आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अब 31 जुलाई तक

मुरैना/ अगस्त 2020 से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ है। आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर आगामी 31 जुलाई तक कर दिया गया है। विद्यार्थी अब आगामी 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पजप.उचवदसपदमण्हवअण्पद और ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।   इस संबंध में शासकीय अथवा निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग में त्रुटि सुधार तथा इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम के विकल्प के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं। प्रवेश की कार्यवाही मेरिट अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त माना जायेगा तथा वह आगे की काउं...

कोविड़-19 के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय वेविनार जिला, जनपद, ग्राम पंचायत पर आयोजित

चित्र
मुरैना/ कोविड-19 के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय वेविनार जिला, जनपद, ग्राम पंचायत पर शनिवार को सुबह 11 बजे से पंचायती राज संस्थान भोपाल से वेविनार आयोजित हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिला पंचायत, जनपद, ग्राम पंचायत के समस्त कार्यालयों में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरुण भटनागर के नेतृत्व में समस्त मुरैना जिले के जिला पंचायत कार्यलय में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी, अधिकारी व स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के प्रमुख विषय कोविड-19 परिचय, लक्षण, बचाव के तरीके, कोविड 19 के समय व्यक्तिगत स्वच्छता, आजीविका, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा के कार्यो में सावधानी, प्रवासी परिवारों के प्रति सावधानी, ग्राम पंचायतों की भूमिका, ग्राम सभा, ग्राम कोष, अन्नकोष, श्रम कोष, आपदा कोष जैसी व्यवस्थाओं में स्व-सहायता समूहों की भूमिका तय कर कार्य किये जाने है। कोविड पर प्रमुख बचाव  दो गज की दूरी, मास्क, सेनिटाइजर, हाथों को 20 सैकेण्ड तक साबुन से थोड़ा, इसी प्रकार कपड़ो जैसी सावधानियां प्रमुखता से रखनी है। स्व- सहायता समूहों की भूमिका कोरोना की महा...

नगरपालिक निगम मुरैना के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 29 जुलाई को 

चित्र
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि नगर पालिक निगम मुरैना के लिये कुल वार्डो में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये आरक्षण किया जावेगा। आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में 29 जुलाई 2020 बुधवार को प्रातः 11 बजे होगी।  क्र. 255       कोरोना माहमारी के बचाव एवं रोकथाम संबंधी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले अधिकारी, कर्मचारी होंगे सम्मानित  मुरैना 25 जुलाई 2020/ मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम संबंधी कार्यो में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान किये जाने के फलस्वरूप समाज सेवी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारीगणों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। आदेश के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम संबंधी कार्यो में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले समाजसेवी, संबंधी टीप विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी 7 दिवस के अन्दर कलेक्टर कार्यालय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  क्र. 256

मुरैना जिले में जुलाई माह का खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर वितरण किया गया 

मुरैना/ संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा माह जुलाई 2020 हेतु नियमित आवंटन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत गेहू, चावल एवं साबुत चना का आवंटन जारी किया गया है, जिसका वितरण माह जुलाई 2020 हेतु 04 कि.ग्रा. गेहूॅ एवं 01 कि.ग्रा. प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क किया जायेगा साथ ही 01 कि.ग्रा. साबुत चना प्रति परिवार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के समस्त पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ता माह जुलाई 2020 में नियमित आवंटन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रदाय किया गया है गेहूॅ, चावल एवं साबुत चना निःशुल्क प्राप्त करें। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जुलाई 2020 में शा.उ.मूल्य दुकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नियमित खाद्यान्न, कैरोसिन, शक्कर, नमक आदि का वितरण किया जा रहा है। नियमित आवंटन में प्राथमिक परिवारों को 04 कि.ग्रा. गेहूॅ एवं 01 कि.ग्रा. चाव...

भोपाल : हुक्का लाउंज में पार्टी करते लडके और लडकिया धराए ; लाॅकडाउन का उल्लंघन

चित्र
  भोपाल / इंदौर / भोपाल शहर में आज क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्यवाही करते हुए, एक पब में चल रही हाई प्रोफाइल पार्टी पर दबिश दी जहा से बर्थडे पार्टी में 26 लड़के और 7 लड़कियों को पकड़ा गया। जहा वे शराब , हुक्का पी रहे थे । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत लाॅकडाउन समय में शहर में चल रहे अवैध हुक्का लान्जो बार पर कार्यवाही करने आदेषित किया गया है। उसी के चलते पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदशन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना शाहपुरा क्षेत्र में आरा माॅल के पास ट्रायलोजी पब में कुछ लडके लडकिया लाॅकडाउन समय में पब में हुक्का एवं शराब पी रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच में की टीम गठित कर थाना शाहपुरा क्षेत्र स्थित आरा माॅल के पास ट्रायलोजी नामक पब जो कि प्रथम तल पर संचालित था। जहां जाकर तस्दीक की गई तो वहां पब का मैनेजर रवि राय व मालिक मनोज रामचंदानी अवैध...

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने स्व. श्री अजय प्रताप सिंह तोमर के निधन पर उनके निज निवास पहुंचकर दुःख व्यक्त किया

चित्र
मुरैना/ लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई श्री अजय प्रताप सिंह तोमर के निधन पर उनके निज निवास पहंुचकर गहरा दुःख व्यक्त किया। मंत्री श्री कंषाना ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।   क्र. 246

हलवाई, मोबाइल रिपेयरिंग के जब तक सैंपल नहीं, तब तक दुकान खोलने पर विचार नहीं - कलेक्टर 

चित्र
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम के अन्तर्गत संचालित मिठाई दुकानदार (हलवाई), मोबाइल रिपेयरिंग, कपड़ा मार्केट व्यापारी और राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये राखी विक्रय करने वाले हाथ ठेला चालक अपने-अपने सैम्पल दो दिवस में अवश्य करा लें। सैम्पल नहीं हुआ तो राखी के त्यौहार से पहले दुकान खोलने पर विचार प्रशासन नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी कोविड सैम्पल कराने से छूट गये है, वे निर्धारित कोरोना सेन्टर पर पहुंचकर कोरोना टेस्ट करा लें। यह बात उन्होंने शुक्रवार को नगर भ्रमण के समय संबोधित करते हुये महारानी लक्ष्मी बाई गल्र्स स्कूल में कही। वे आज व्हीआईपी रोड़ पर जीवाजी क्लब, पंचायती धर्मशाला और महारानी लक्ष्मी बाई कोविड सेन्टर पर भ्रमण कर रहीं थीं। इस समय एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कुमार, डाॅ. पदमेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।     कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास सर्व प्रथम व्हीआईपी रोड़ जीवाजी क्लब पहुंची। जिसमें 110 सैम्पल लिये गये थे, उन्होंने सैम्पल के बाद फीडिंग कार्य का...

शांति समिति की बैठक नगर निगम के हाॅल में आज   

चित्र
मुरैना / कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक 25 जुलाई 2020 दोपहर 12 बजे नगर निगम मुरैना के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार 1 अगस्त को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 अगस्त को भुजरिया मेला, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 से 29 अगस्त तक गणेश चतुर्थी, 29 अगस्त को डोलग्यारस और 30 अगस्त मोहर्रम को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने हेतु तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व दिया जाये।  क्र. 240     2

मुरैना जिले के समस्त नगरीय निकायों में दो दिन के लिये कफ्र्यू रहेगा- कलेक्टर 

चित्र
कफ्र्यू के दौरान विशेष इमरजेंसी, मेडीकल खुलेंगे: दूध, फल एवं सब्जी गली-गली पहुंचेगी   मुरैना/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के ऐसे जिले जहां कोविड के अधिकतर मरीज प्रतिदिन निकल रहे हैं, उन जिलों में दो दिन संपूर्ण लाॅकडाउन रखा जाये। इस आदेश के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना जिले के नगर निगम एवं समस्त नगरीय निकायों में दो दिन दिवस के लिये संपूर्ण कफ्र्यू रहेगा। जिसमें यह कफ्र्यू शनिवार और रविवार को रखा जाये। कफ्र्यू के दौरान  सब्जी, दूध, फल सिर्फ गली मोहल्लों में पहुंचकर विक्रय होगा। ये निर्देश उन्होंने शुक्रवार को मुरैना नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के समय दिये। भ्रमण के समय एसडीएम मुरैना श्री आर.एस. बाकना, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कुमार सहित अन्य नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि मुरैना जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को बाजार एवं व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में बदली हुई परिस्थितियों को आवश्यक होने ...

कलेक्टर ने सार्थक एप्प एवं फीवर क्लीनिक की जानकारी कैलारस स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर ली   

चित्र
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास गुरूवार ने कैलारस हाॅस्पीटल पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। उनके खान-पान पर चिकित्सक विशेष ध्यान दें। उनमें जल्दी इम्यूनिटी पैदा करें, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो सकें और जिले से कोरोना का खात्मा हो सके। चिकित्सक अपने दायित्वों पर खरे उतरें। यह निर्देश उन्हांेने गुरूवार को स्वास्थ्य हाॅस्पीटल कैलारस में चिकित्सकों को दिये। इस अवसर पर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, तहसीलदार श्री राहुल गौड़, जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा सहित डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।        कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना को पकड़ने के लिये सार्थक एप्प हम चिकित्सकों के लिये लाभाकारी सिद्ध हो रहा है। इसमें फीड होने पर बीमार व्यक्ति की जानकारी शीघ्र मिलती है और उस पते एड्रेस पर हम पहुंचकर उस बीमार व्यक्ति को खोज लेते है और उसका सैम्पल करा लेते है। भले ही उसका सैम्पल निगेटिव आता है, किन्तु जो वास्तविक व्यक्ति कोरोना की चपेट में है, वो हमारी पकड़ में आ...

नगर निगम कमिश्नर की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक आज 

चित्र
मुरैना/ कोरोना महामारी के चलते लोंगो को सुरक्षित रखने के लिये कोरोना टेस्ट के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस कराना भी बहुत जरूरी है। आने वाले दिनों में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये बाजार को किस तरह खोला जाये। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर की अध्यक्षता में 25 जुलाई को अपरान्ह 2 बजे नगर निगम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राखी व्यापारी एवं हाथ ठेला व्यापारियों के संबंध में भी समीक्षा होगी। 

 खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग कर्मिय¨ं की अधिवार्षिकी आयु अब 62 वर्ष

मुरैना/ राज्य सरकार द्वारा खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग ब¨र्ड के अधिकारी-कर्मचारिय¨ं की अधिवार्षिकी आयु सीमा 1 जुलाई 2020 से 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। ल¨क निर्माण, कुटीर एवं ग्राम¨द्य¨ग मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने मध्यप्रदेश खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग अधिनियम 1978 के प्रावधान¨ं में संश¨धन कर आयु सीमा में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।  उल्लेखनीय है कि इस निर्णय का लाभ ब¨र्ड में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारिय¨ं क¨ प्राप्त ह¨गा।

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने गिरगांव पहुंचकर स्व. श्री लाखन सिंह गुर्जर के निधन पर शोक व्यक्त किया 

चित्र
मुरैना/ लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने ग्राम गिरगांव पहुंचकर श्री भीकाम सिंह के भाई स्व. श्री लाखन सिंह गुर्जर के निधन पर उनके गृह गांव पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढ़ंाढ़स बंधाया। उन्हांेने कहा कि स्व. श्री लाखन सिंह गुर्जर के परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की ईश्वर सख्ती प्रदान करें।

हत्या मामले में फरार 5 हजार का आरोपी गिरफ्तार

चित्र
अम्बाह। पुलिस अधीक्षक  अनुराग सुजानिया द्बारा सम्पूर्ण जिले में गम्भीर अपराध में फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हंसराज सिंह  के दिशा निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. अवनीश बंसल के कुशल मार्ग दर्शन में पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है  जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व चम्बल नदी के किनारे रायपुर घाट के पास एक सिर कटी हुई लड़की की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी उक्त सूचना पर थाना में मर्ग कायम कर जांच की गई, दौराने जाँच अज्ञात सिर कटी हुई लाश प्रिया उर्फ कौशिकी तोमर उम्र 19 साल नि. ग्राम विण्डबा थाना महुआ की होना पाया गया कि  प्रिया उर्फ कौशिकी तोमर मिश्रनगर अम्बाह में अपने परिवार के साथ रहकर पढाई करती थी पढाई के दौरान उसी के मौहल्ले में किराये से रहने बाले सूरज तोमर पुत्र गजाधर सिंह तोमर नि. कुथियाना थाना अम्बाह से प्यार करने लगी थी प्रिया और सूरज के प्रेम सम्बन्धो के बारे में प्रिया के घर बालो को पता चला तो मृतिका प्रिया के घर वालों ने सूरज व प्रिया को काफी समझाया। प्रिया के पिता ओंकार सिंह...

भोपाल नगर निगम सीमा में ही रहेगा 10 दिवसीय लॉकडाउन

चित्र
शासकीय कार्यालय 25 से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे  उचित मूल्य की राशन दुकानें खुली रहेंगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा  भोपाल/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से भोपाल में लागू होने वाला 10 दिवसीय कंपलीट लॉकडाउन भोपाल नगर निगम सीमा में ही होगा। इस दौरान दवाओ, सब्जी, फल, दूध आदि अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गरीब वर्ग की सुविधा के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी। सभी निजी कार्यालय एवं व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी उद्योग चालू रहेंगे तथा औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए फैक्ट्री स्वामी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए परिचय-पत्र मान्य किए जाएंगे। अति आवश्यक कार्य से भोपाल नगर-निगम की सीमाओं के अंदर-बाहर जाने के लिए ई-पास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं...

कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की शत्प्रतिशत सैम्पलिंग 2 दिवस में कराना सुनिश्चित करें - कलेक्टर   

चित्र
अनुपस्थित डाटा एन्ट्री आॅपरेटर दीपचन्द्र कुशवाह का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश  मुरैना,/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव के संपर्क में आने वाले कम से कम 15 अन्तिम व्यक्तियों का सैम्पल कराना दो दिवस में सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाॅजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले उन लोंगो को कम से कम दो दिवस के अंदर उनकी सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सार्थक एप्प की समीक्षा के दौरान पाया कि डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जौरा दीपचन्द्र कुशवाह बिना सूचना के 5 दिन से अनुपस्थित है, इस पर उन्होंने तत्काल 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश डीपीएम श्री श्रीवास्तव को दिये। यह निर्देश उन्होंने जौरा अस्पताल में कोविड की समीक्षा करते समय स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री नीरज शर्मा, बीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।   कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारी जो कोविड में लगाये गये है, वे यह सुनिश्चित करें कि एक कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति पर 15 लोंगो के का...

कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये - कलेक्टर 

चित्र
कलेक्टर ने सार्थक एप्प एवं फीवर क्लीनिक की जानकारी कैलारस स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर ली   मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कैलारस हाॅस्पीटल पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। उनके खान-पान पर चिकित्सक विशेष ध्यान दें। उनमें जल्दी इम्यूनिटी पैदा करें, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो सकें और जिले से कोरोना का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना में प्रथम कड़ी चिकित्सक है। चिकित्सक अपने दायित्वों पर खरे उतरें। यह निर्देश उन्हांेने गुरूवार को स्वास्थ्य हाॅस्पीटल कैलारस में चिकित्सकों को दिये। इस अवसर पर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, तहसीलदार श्री राहुल गौड़, जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा सहित डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।      कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना को पकड़ने के लिये सार्थक एप्प हम चिकित्सकों के लिये लाभाकारी सिद्ध हो रहा है। इसमें फीड होने पर बीमार व्यक्ति की जानकारी शीघ्र मिलती है और उस पते एड्रेस पर हम पहुंचकर उस बीमार व्यक्ति को खोज लेते है...

12 सिंतबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत स्थगित

मुरैना/ कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण देश में 12 सिंतबर शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव को देखते हुये स्थगित कर दी गई है।   नेशनल लोक अदालत नालसा द्वारा स्थगित की गयी हैं, किंतु मुख्यो न्यायाधिपति एवं मुख्य  संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत यथावत ऑनलाईन मोड से आयोजित होती रहेगी।

जिले में रात्रि 8 से प्रातः 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा  

मुरैना / कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन जारी दिशा-निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना जिले में रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिआवश्यक सेवाओं को शिथिल करते हुये पूर्णतः कफ्र्यू घोषित किया है। कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलेगा। राज्य, केन्द्र सरकार तथा निजी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों को 30 से 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ संचालित किया जाये। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। शासकीय, निजी संस्थान में कोविड पाॅजिटिव पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रसारित प्रोटोकाॅल अनुसार कार्यवाही की जाये। मास्क, फेस कवरिंग का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों तथा शादी विवाह, निजी कार्यक्रम, अंत्योष्टि कार्यक्रम में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के भाग लेने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अलावा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य उपयुक्त कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत जुर्माने सहित...

चंबल कमिश्नर ने श्योपुर के लेखापाल को दिया कारण बताओ नोटिस

चित्र
मुरैना/ अपने पदीय कर्तव्यों में उदासीनता एवं कार्य में अनियमितताओं के आरोप में लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षाधिकारी जिला श्योपुर के शैलेन्द्र कुमार शर्मा को चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रबीन्द्र कुमार मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।        कमिश्नर श्री मिश्रा ने आदेश में अवगत कराया है कि श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती किशोरी शर्मा जो आदिम जाति कल्याण विभाग में शा.प्रा.वि. हीरापुर में शिक्षाकर्मी 03 के पद पर पदस्थ थी, को नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षा विभाग में अवैध तरीके से स्थानांतरण करा लिया जिसके उपरांत संबंधित अधिकारी के संज्ञान मे मामला आते ही उक्त आदेश की प्रतिलिपि में यह उल्लेख किया गया कि उक्त स्थानांतरण आदेश का पालन नही किया जावे तथा इस हेतु संचालनालय से मार्गदर्शन चाहा जाकर मामले को ठण्डे बस्ते में डलवा दिये जाने इसी के अतिरिक्त आपकी नियुक्ति अशासकीय हजारेश्वर विद्यालय के अपात्र 103 कर्मचारियों में से एक के रूप में होने जो कि शासन के आदेश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर के आदेश 6 अप्रेल 2009 से सेवा से पृथक हो जाने के पश्चात ...

रेल्वे स्टेशन पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की होगी सर्चिंग, टीम गठित 

मुरैना/ जिले की चारों सीमाओं पर सर्चिंग करने के लिये टीम गठित कर दी गई है। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन पर प्रतिदिन ट्रेनों से आने वाले लोंगो की जांच के लिये टीम गठित कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रतिदिन रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली एवं भोपाल की ओर से आने वाले ट्रेनों से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग आदि की जानकारी हेतु 24 घण्टे के लिये टीम गठित कर दी गई है। जिसमें रेल्वे स्टेशन मुरैना पर प्रातः 10 से 4 बजे तक श्री ओमप्रकाश सिंह व श्री अमरीश कथूरिया, सायं 4 से रात्रि 10 बजे तक श्री रघुवीर सिंह बघेल व श्री संदीप कुमार, प्रातः 4 बजे से सुबह 8 बजे तक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास चतुर्वेदी, श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। रिर्जव दल में रामदास सिंह व श्री विजय कुमार उपस्थित रहेंगे। यह टीम ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी और आॅक्सीजन की जानकारी लेगी। सब कुछ नाॅर्मल होने के बाबजूद भी रजिस्टर में एन्ट्री करेगी और किसके जहां जा रहे है, उनका पता एड्रेस पर संधारित करेगी। अगर व्यक्ति संक्रमित पाये जाते है तो उस व्यक्ति को अपने पास बिठाकर संबंधित ...

चंबल कमिश्नर ने श्योपुर के जिला शिक्षाधिकारी को दिया कारण बताओ नोटिस

चित्र
मुरैना / अपने पदीय कर्तव्यों में उदासीनता एवं कार्य में अनियमितताओं के आरोप में जिला श्योपुर के जिला शिक्षाधिकारी श्री वकील सिंह रावत को चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रबीन्द्र कुमार मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।         कमिश्नर श्री मिश्रा ने आदेश में अवगत कराया है कि शासन द्वारा विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भेजे गये गेहूं व चावल की कालाबाजारी कर बाजार मे बेचने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय उर्दू शाला मंडी प्रहलादपुरा विजयपुर के प्रधान अध्यापक शरीफ अंसारी पुत्र मोहम्मद अंसारी को मध्यान्ह भोजन की चोरी कर विक्रय के आरोप में उन पर अधिरोपित धारा 406, 409 एवं 3/7 में उक्त अध्यापक के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने, शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोंडाखेडी में पदस्थ रघुनंदन नागर, सहायक शिक्षक को माननीय न्यायालय द्वारा तीन वर्ष के कारावास भेजने के क्रम में भी संबंधित के विरूद्ध कोई कार्यवाही न कर संबंधित का छहरू माह का वेतन आहरित करने एवं श्री रामस्वरूप शर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षक, मा.वि. पचनाया ब्लॉक विजयपुर के अर्जित अवकाश की राशि रूपये 1,21,725/- आपके द्वा...

कलेक्टर के निर्देशन में बानमौर में सैम्पल की कार्रवाही संपन्न 

मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में महाप्रबंधक उद्योग श्री अनूप चैबे ने 23 जुलाई को बानमौर में मेसर्स प्रकाश पैकेजिंग यूनिट तथा मेसर्स नितिन पैकेजिंग में लगभग 50 व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई गई है। विदित है कि कुछ समय पूर्व जे.के. टायर फैक्ट्री में कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति पाये गये थे। इस कारण फैक्ट्रियों में मजदूरों के सैम्पल कराये गये है

जौरा रोड़ पर बिना अनुमति के चंबल बस सर्विस को कलेक्टर ने पकड़कर थाने मे जब्त किया  

चित्र
मुरैना/ कोरोना अभी थमने का नाम नहीं ले रहा इसके बावजूद भी बिना अनुमति के वीरपुर से मुरैना चंबल बस सर्विस एमपी 06 पी 1477 जौरा से मुरैना की ओर आते हुये कलेक्टर ने रोककर बस पर कार्यवाही की और अनुमति के कागज पूछे। उस पर बस ड्रायवर कोविड के समय बस को चलाने की अनुमति उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बस संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जौरा थाने में जमा कर दिया है। इसके साथ ही एसकेटी की बस क्रमांक एमपी 06 सी 6301 को जौरा के रास्ते पकड़ा यह बस बढ़ावली से भटपुरा का बोर्ड लगा पाया। बस के ड्रायवर से जब कलेक्टर ने कोविड के दौरान आदेश मांगे तो ड्रायवर उन्हें अनुमति के कागज नहीं बता सके। कलेक्टर ने बस को जौरा थाने में जप्त करा दिया है और आरटीओ अर्चना परिहार को निर्देश दिये हैं कि मौके पर पहंुचकर दोनों बस मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करें कि कोविड के दौरान बस का संचालन करने की अनुमति किसने दी है इस पर आरटीओ अर्चना परिहार तत्काल मौके पर पहुंची और चंबल बस सर्विस एवं एसकेटी बस संचालक के विरूद्ध नियमों के तहत कार्यवाही की।  क्र. 234  

ग्वालियर-चंबल संभाग में मनरेगा के तहत भी कृषकों को फलोद्यान के लिए मदद

दोनों संभागों में 3186 कृषकों के 1315 हैक्टेयर से अधिक रकबे में फलोद्यान मंजूर मुरैना/ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिये प्रदेश सरकार द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के तहत फलोद्यान लगाने के लिये आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत भी कृषकों को फलोद्यान स्थापित करने के लिये सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में मनरेगा के तहत 3 हजार 186 किसानों के एक हजार 315 हैक्टेयर से अधिक रकबे में फलोद्यान स्थापित करने के लिये कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा अन्य किसानों के लिये भी कार्ययोजना तैयार की गई है।    संभागीय संयुक्त संचालक उद्यानिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग के अंतर्गत 2 हजार 730 किसानों के 1072 हैक्टेयर से अधिक रकबे में फलोद्यान स्थापित करने की कार्ययोजना मंजूर हो चुकी है। साथ ही फलोद्यान स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है। इसी तरह चंबल संभाग के अंतर्गत 456 किसानों के लगभग 243 हैक्टेयर में फलोद्यान मंजूर हुए हैं।   ग्वालियर संभाग के अंतर्गत ग्व...

सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल अंतर्गत नवीन सुविधाएं

मुरैना / सीएम हेल्पलाईन पोर्टल के तहत कई नई सुविधाएं शुरू की गई है। अब सभी स्तर के अधिकारियों के लिए प्रोफाईल में पासवर्ड अपडेट के लिए नवीन पेज उपलब्ध कराया गया है। सभी लेवल अधिकारियों के लिए एक ही प्रकृति की 5 शिकायतें एक साथ मर्ज करने की सुविधा भी दी गई है। साथ ही आवेदक द्वारा दर्ज शिकायत की जानकारी के साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई शिकायत देखने की सुविधा भी इस पोर्टल में उपलब्ध है। इसके अलावा लंबित शिकायतों को देखने एवं निराकरण दर्ज करने के लिए नवीन मोबाईल एप्प प्रारंभ किया गया है। 

धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध पुलिस थानों में शिकायत कराएं दर्ज

25 जुलाई को संबंधित थानों में लगाया जाएगा शिकायत कैंप   मुरैना / चिटफंड कंपनियों एवं चेन बैंकिंग कंपनियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से नागरिकों को लुभावनें प्रलोभन देकर उनसें बडी मात्रा में धनराशि अथवा बहुमूल्य संपत्ति प्राप्त कर धोखाधड़ी की जाती है। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों और फर्मों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत किसी भी नागरिक के साथ ऐसी किसी चिटफंड कंपनी या फर्म द्वारा सीधे तौर पर अथवा कंपनी के कर्मचारी, डायरेक्टर व ऐजेंट के माध्यम से धोखाधड़ी, जालसाजी या धनराशि अपहृत की गई है, तो वे संबंधित थाने में इसकी मय दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज करा सकते है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई शनिवार को दोपहर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक संबंधित थानों में शिकायत कैंपों का भी आयोजन किया जाएगा। कैंप में उपस्थित होकर चिटफंड कंपनियों व फर्मों के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।

रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब द्वारा वूमेन हाईजिन जागरूकता कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

चित्र
मुरैना, / रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर चलाए जा रहे वूमेन हाइजीन कार्यक्रम का बुधवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अपने कक्ष में पोस्टर रिलीज कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष नैंसी बंसल ने कलेक्टर को पूरी कार्य योजना के बारे में बताया कि कैसे हम लोग महिला सुरक्षा से जुड़े इस कार्यक्रम को किस प्रकार जन अभियान बनाकर इस हेतु प्रचार प्रसार करें।    कलेक्टर श्रीमती दास ने जागरूकता हेतु बनाए गए पोस्टर रिलीज किया और इस अवसर पर रोटरी क्लब के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक भारत में यह विसंगति है कि मासिक धर्म से होने वाली महिलाओं में केवल 36 प्रतिशत महिलाऐं और बेटियां सैनेट्री पैड का प्रयोग कर रही हैं बांकी बेटियां और महिलाऐं सादा कपड़ा, कपड़े के बीच में रेत, राख, घास जैसी शरीर में बीमारी फैलाने वाली चीजें प्रयोग करती हैं उन्होंने अपील की कि इस रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन को और हर पिता अपनी बेटी को सैनेट्री पैड के रूप में स्वस्थ जीवन का उपहार दें।   इस विषय में जानकारी देते हुए रोटरेक्ट क्लब की सचिव योशिता मित्तल ने...

जिले की सीमा पर संक्रमित व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके- कलेक्टर

चित्र
अंतर्राज्यीय एवं जिले की सीमाओं पर सर्चिंग के लिये दल किये तैनात  मुरैना, / मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के लिये रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हैं। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने अंतर्राज्यीय सीमा पर एवं पड़ौसी जिले की सीमा पर संक्रमण की स्थिति का निरंतर अनुसरण करने एवं अंतर्राज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही को नियंत्रण करने  के लिये टीम गठित की गईं है। ये टीम अल्लाबेली, रायरू, बुधारा, कैमराकला एवं मुरैना जिले के रेल्वे स्टेशन पर 24 घंटे 6-6 घंटे की डयूटी पर तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमित व्यक्ति पहुंच न सके, इसके लिये सीमा पर ये टीम 24 घंटे अपना कार्य करेगी। जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम थर्मल स्क्रीन पल्स आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन की जांच करेगी। अगर ये दोनों चीज सही पाई जाती हैं तो उन्हें जिले में प्रवेश मिलेगा। अगर इनमें से किसी भी व्यक्तियों को संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को बोर्डर पर बिठाकर संबंधित बीएमओ को सूचना दी जायेगी और उसके सैम्पल की कार्यव...

इंसीडेंट कमाण्डर प्रतिदिन अपने क्षेत्र में तीन-तीन बार भ्रमण करें- कलेक्टर

चित्र
मुरैना/ कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये इंसीडेंट कमाण्डर प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में सुबह दोपहर शाम भ्रमण करें और पाॅजिटिव व्यक्ति आने वाले के संपर्क में कम से कम 15 लोगों के काॅन्टेक्ट ट्रेस करके उनके सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। इसके लिये भले ही इंसीडण्ट कमाण्डर पुलिस बल का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि इंसीडेन्ट कमाण्डर सुबह 8 बजे, अपरान्ह 2 बजे और सायं 7 बजे अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से संपर्क करें और उनके सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। जब तक पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल पूरी तरह से नहीं करा लेते तब तक यह कोरोना संक्रमण जिले में बना रहेगा। इंसीडेंट कमाण्डर नियमित भ्रमण करें और भ्रमण के उपरांत गूगल शीट पर दिये हुये फार्मेट में जानकारी अपडेट करते रहें, जिससे प्रतिदिन मुझे जानकारी मिलती रहेगी। जहां गैप दिखेगा वहां अतिरिक्त टीम लगाकर सैम्पलिंग कराई जायेगी। ये निर्देश उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में इंसीडेण्ट कमाण्डर को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, एसडीएम मुरैना श्री आर. एस बाकना सहित नगर निगम ...

मुरैना में कोरोना के रिकवरी रेट बहुत अच्छी 

मुरैना/ मुरैना जिले में कोरोना की मरीजों की संख्या में वृद्धि जरूर हो रही थी, किन्तु मुरैना में रिकवरी रेट बहुत अच्छी होने के कारण अधिकतर लोग 7 दिन में ही रिकवर होकर जल्दी घर के लिये डिस्चार्ज हो रहे है। सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता ने बताया कि मुरैना जिले में अभी तक कुल 17 हजार 824 लोंगो की सैम्पलिंग कराई गई है। जिनमें से कुल 1401 व्यक्ति अभी तक संक्रमित पाये गये थे, जिन्हें जिला चिकित्सालय सहित अस्थाई अस्पतालों में से आज तक 1123 मरीज रिकवर होकर अपने घर के लिये डिस्चार्ज हो चुके है। मुरैना जिले में रिकवरी रेट 78 प्रतिशत है। यह मुरैना के लिये बहुत अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये दोनों टाइम भोजन, दोनों टाइम नाश्ता एवं काढ़ा बनाकर उपलब्ध कराया जाता है। जिससे लोंगो में तेजी से रिकवरी रेट हो रही है।

बीएलओ रघुराज सिंह कुशवाह एवं बीरबल टेगौर को निंलबन का नोटिस 

मुरैना/ सहायक रिटर्निंग आॅफीसर विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के प्रतिवेदन से अवगत कराया गया कि प्राथमिक शिक्षक बीएलओ रघुराज सिंह कुशवाह, बीरबल टेगौर द्वारा उप निर्वाचन 2020 के संबंध में मतदान केन्द्रों की जानकारी देने हेतु सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराई एवं दूरभाष पर निर्वाचन संबंधी कार्य करने से मना करने पर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे ने निलंबन की कार्रवाही किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव दो दिवस के अंदर मांगा गया है। दो दिवस में जबाव न आने पर एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी। 

पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अतिरिक्त 5 किलो प्रति सदस्य के मान से माह जून के मिलेंगे निःशुल्क चावल 

मुरैना/ संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के आदेशानुसार कोविड-19 के लॉकडाउन के कारण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में सम्मलित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अतिरिक्त 5 किलो प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क चावल का माह अप्रैल, मई, एवं जून 2020 में वितरण हेतु आवंटन जारी किया गया है।    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह जून, 2020 हेतु आवंटित चावल में से जिन पात्र परिवारों द्वारा चावल प्राप्त नहीं किया गया है, ऐसे परिवारों को 31 जुलाई 2020 तक पीओएस मशीन से चावल वितरण की अनुमति शासन द्वारा प्रदाय की गई हैं। मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के परिवहनकर्ता के माध्यम से जून, 2020 के शेष चावल एवं जुलाई, 2020 माह हेतु आवंटित चावल का प्रदाय दुकानों पर शीघ्रता से कराया जाए। उचित मूल्य दुकानों पर माह जून, 2020 के आवंटन अनुसार प्रदाय की प्रतीक्षा किये बगैर दुकानों पर माह अप्रैल एवं मई, 2020 के वितरण पश्चात् चावल के शेष स्टाक से माह जून, 2020 की शेष पात्रता का वितरण पात्र परिवारों को प्र...

पटवारी अपने निजी लेपटॉप व कम्प्यूटर में एम ए सी एड्रेस रजिस्टर कर सकेंगे

मुरैना / मध्यप्रदेश भू-अभिलेख समिति द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पोर्टलूूूण्उचइीनसमाीण्पद के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से विभाग के पटवारियों द्वारा उपयोग में लिया जाता है, इस हेतु उन्हें विभाग द्वारा प्रदान किये गए लॉग इन-पासवर्ड के अलावा ओ.टी.पी. का उपयोग करना होता हैं। चूँकि पटवारियों का कार्यक्षेत्र ग्रामीण होने एवं मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण कई बार यह पाया गया है कि ओ.टी.पी. प्राप्त होने में काफी समय लग जाता हैं अथवा प्राप्त नहीं हो पाता हैं। इस समस्या का निराकरण करते हुये यह सुविधा प्रदान की गई हैं कि पटवारी अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले पर्सनल लैपटॉप का ूूूण्उचइीनसमाीण्हवअण्पद पर एमएसी एड्रेस रजिस्टर कर सकते हैं। जिससे पटवारियों द्वारा बिना ओ.टी.पी. के इस पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है।    ज्ञात हो कि विभाग का लक्ष्य है कि प्रदेश में पदस्थ सभी पटवारियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले लैपटॉप व कम्प्यूटर के एमएसी एड्रेस को जल्द से जल्द दर्ज किया जाये जिससे उनकी सुगमता एवं कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके।

उद्यम पंजीयन के लिए नवीन दिशा निर्देश

मुरैना/ मध्य प्रदेश शासन सूक्ष्म लघु मध्यम एवं उद्यम विभाग द्वारा इकाईयों के लिए नवीन निवेश सीमा एवं नवीन पंजीयन प्रक्रिया के नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए है। एम.एस.एम.ई इकाईयों के लिए उद्यम की पंजीयन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी जो स्वप्रमाणीकरण पर आधारित होगी। इसमें इकाई को किसी भी प्रकार के पेपर अपलोड किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पंजीयन उपरान्त एमएसएमई इकाईयों को एक स्थाई पंजीयन प्राप्त होगा।   उक्त पंजीयन के लिए प्रोर्टल ूूूण्न्कलंउतमहपेजतंजपपवदण्हवअण्पद रहेगा। उद्यमों के निवेश एवं उनके टर्नओवर संबंधी जानकारी संबंधित उद्यमों के के माध्यम से शासकीय डेटाबेस से ली जाएगी। कोई भी उद्यम एक से अधिक उद्यम पंजीयन प्राप्त नहीं कर सकेगें तथा उद्यमों की एक से अधिक विनिर्माण अथवा सेवा गतिविधि पूर्व में प्राप्त उद्यम पंजीयन में जुड़ सकेंगे।      उद्यम पंजीयन प्रक्रिया में सहायता के लिए कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रूप में कार्य करेगें। उद्यम पंजीयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें किसी भी तरह की राशि अथवा शुल्क की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के ...

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा उत्‍कृष्‍ट विवेचना विधि एवं कमियाँ विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
भोपाल, - पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में चिन्हित संवेदनशील गंभीर प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना, विधि एवं कमियाँ विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा किया गया है।  इस प्रशिक्षण का समापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के उदबोधन के पश्चात हुआ। समापन सत्र में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में पाक्सो एक्ट भारतीय दंड विधान गंभीर अपराधों की विवेचना, विधिक प्रावधान आदि विषयों पर व्याख्यान हुए। इस दौरान मुख्य वक्ता उप संचालक अभियोजन जिला रतलाम  सुशील कुमार जैन, विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट जिला रतलाम सुश्री सीमा शर्मा तथा अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर  संपूर्ण तिवारी द्वारा व्‍याख्‍यान दिए गए। इस प्रशिक्षण में 45 जिलो के 228 प्रतिभागी तथा पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया  मुकेश वैश्य एवं उनकी सहयोगी टीम आयोजक के रूप में सम्मि‍लित रही।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा उत्‍कृष्‍ट विवेचना विधि एवं कमियाँ विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
भोपाल, - पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में चिन्हित संवेदनशील गंभीर प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना, विधि एवं कमियाँ विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा किया गया है।  इस प्रशिक्षण का समापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के उदबोधन के पश्चात हुआ। समापन सत्र में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में पाक्सो एक्ट भारतीय दंड विधान गंभीर अपराधों की विवेचना, विधिक प्रावधान आदि विषयों पर व्याख्यान हुए। इस दौरान मुख्य वक्ता उप संचालक अभियोजन जिला रतलाम  सुशील कुमार जैन, विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट जिला रतलाम सुश्री सीमा शर्मा तथा अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर  संपूर्ण तिवारी द्वारा व्‍याख्‍यान दिए गए। इस प्रशिक्षण में 45 जिलो के 228 प्रतिभागी तथा पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया  मुकेश वैश्य एवं उनकी सहयोगी टीम आयोजक के रूप में सम्मि‍लित रही।

अवैध हथियारों के जखिरे के साथ आरोपी गिरफ्तार...

चित्र
  बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता..... भोपाल /बड़वानी - अवैध हथियारों की तस्‍करी को कड़ाई से रोकने और इस गैर कानूनी कारोबार में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वों की गिरफ्तारी के लिए बड़वानी जिले में भी पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्‍त्र व कारतूस सहित अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्‍त आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध हथियारों में तीन पिस्‍टल, पाँच कट्टे, एक रिवाल्‍वर तथा 256 कारतूस शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक बड़वानी  निमिष अग्रवाल के निर्देशन में बनाई गई पुख्‍ता रणनीति के तहत वरला पुलिस थाना टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वलवाड़ी में अवैध हथियार तस्‍कर गुरूदयाल निवासी उमर्ठी को पकड़ा। साथ ही इससे बड़ी मात्रा में अवैध शस्‍त्र, कारतूस बरामद किए। आरोपी के विरूद्ध आर्म्‍स एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है