आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अब 31 जुलाई तक
मुरैना/ अगस्त 2020 से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ है। आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर आगामी 31 जुलाई तक कर दिया गया है। विद्यार्थी अब आगामी 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पजप.उचवदसपदमण्हवअण्पद और ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
इस संबंध में शासकीय अथवा निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग में त्रुटि सुधार तथा इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम के विकल्प के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं। प्रवेश की कार्यवाही मेरिट अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त माना जायेगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा।