आने वाले त्यौहारों को सौहार्द एवं बिना जुलूस के घरों में रहकर मनायें- कलेक्टर



सोशल डिस्टेंस, मास्क लगे हुये ग्राहकों को ही दुकानदार सामग्री दें - पुलिस अधीक्षक 
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न  
मुरैना/ इस वर्ष राखी अ©र ईद का त्य©हार परिवार के साथ घर पर ही मनाया जा सकेगा। सार्वजनिक स्थल¨ं पर इन्हें मनाने की अनुमति नहीं होगी। यदी कहीं यह त्हौहार मनाया जाता है तो कहीं 5 लोंगो से अधिक की उपस्थिति न हो। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आगामी दिनों में पड़ने वाले त्यौहारों को लोग सौहार्द एवं कोरोना से सावधानी पूर्वक बचते हुये मनायें। जुलूस या सामूहिक एकत्रित होने वाले कार्यक्रम न करें, बिना घर से निकले ही सभी त्यौहार मनायें। इस प्रकार की अपील कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के लोंगो से शनिवार को नगर निगम के सभागार में सदस्यों से की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री एस.के मिश्रा, कमिश्नर नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री के प्रतिनिधि, एसडीएम, सीएसपी, शांति समिति के सदस्य, पार्षद, पत्रकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि 1 अगस्त को ईदज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 अगस्त को भुजरिया मेला, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 से 29 अगस्त तक गणेश चतुर्थी, 29 अगस्त को डोलग्यारस और 30 अगस्त को मोहर्रम को ध्यान में रखते हुये प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था निर्बाध संचालित रहें, इसके लिये प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है किंतु वायरस खत्म नहीं हुआ है। इन परिस्थितियों को हम भूल नहीं सकते। सभी लोगों को एतिहात बरतनी है, जिसमें सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अवश्य करें और सभी त्यौहारों को उत्साह एवं सौहार्दपूर्वक मनायें किंतु ये त्यौहार घरों में रहकर ही मनाये जायें। उन्होंने कहा कि ईद को देखते हुये मस्जिदों में पांच व्यक्तियों से अधिक एकत्रित न हों, इसमें सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ताजियों के समय कोई पंडाल, जुलूस नहीं निकालें जब तक शासन के नवीन निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते तब तक पहले जारी की गई गाइडलाइन का ही पालन करें। 
 पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि मोहर्रम पर रोड़ पर टेंट स्थापित करने जैसे आयोजन नहीं किये जायें। जहां तक ताजियों का सवाल है प्रदेश द्वारा जो गाइडलाइन नवीन मिलेगी उसके हिसाब से ताजियों का कार्यक्रम किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान किये हैं उन स्थानों पर मंगलवार से राखी के ठेले लगाये जायें। किंतु शहर में देखने में आया है कि कई दुकानदार सामग्री बेचते समय दुकान के अंदर ग्राहक को बैठा लेते हैं वे ऐसी दोस्ती फिलहाल न करें। दुकानदार को सामान देते वक्त सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें दुकानदार सामग्री न बेचें। उन्होंने कहा कि मुरैना में ऐसा कुछ हटकर न हो जिसे पूरा प्रदेश देखे। हम सभी को सजग रहकर कोरोना की जंग को तोड़ना है और उत्साह एवं उमंग के साथ त्यौहारों को मनाना है। अलग से बकरा मंडी या कोई हाट बाजार नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे, जबकि शनिवार को रविवार को संपूर्ण जिले में कफ्र्यू रहेगा। 
राखी का त्यौहार निर्धारित स्थानों पर मंगलवार से लगेंगे बाजार 
 कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये बहन भाई का त्यौहार सभी लोग मनायें। जहां तक राखियों का सवाल है उसके लिये नगर निगम के अंतर्गत स्थान चिन्हित किये हैं जहां पर राखियों के ठेले लगाकर राखी विक्रय की जा सकेगी। जन्माष्टमी के त्यौहार पर भगवान को साक्षी मानकर घरों में ही पूजा करें।
भुजरिया मेला नहीं, निगम के वाहन से भुजरियां घर-घर से ली जायेंगी
 कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष बड़ोखर में भुजरिया मेला आयोजित नहीं होगा।  इसके अलावा जिले में भी कहीं कोई हाट बाजार या मेला नहीं लगेंगे। रहा भुजरियांें का सवाल तो नगर निगम का वाहन गली-गली से भुजरिया एकत्रित करके तालाब में विसर्जित की जायेंगी।   
मोहर्रम सादगी के साथ शासन की गाइडलाइन के अनुसार जुलूस न निकालें
 कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि मोहर्रम के जो भी गाइडलाइन हैं उसी के तहत मनायें। रही बात जलूस या पंडाल लगाने की आज ही शासन से मार्गदर्शन लिया जायेगा, मार्गदर्शन मिलने पर ही आगे निर्णय में जो भी सुधारात्मक होंगे वो लिये जायेंगे। 
सोमवार से कपड़ा मार्केट, हार्डवेयर, रिपेयरिंग, निर्माण कार्य की दुकानें खुलेंगी
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि शहर की आवश्यकता को देखते हुये और हर व्यक्ति त्यौहार के समय नये कपड़े पहनता है, इसके लिये सोमवार से कपड़ा मार्केट खोलने पर विचार किया गया है,उकिंतु कोरोना से बचने के लिये नियमों का पालन दुकानदार एवं ग्राहक को करना होगा। उन्होंने कहा कि शहर में 20-22 दिन से लगे लाॅकडाउन से अन्य गतिविधियां भी रूक गई हैं इसे ध्यान में रखते हुये हार्डवेयर, रिपेयरिंग, निर्माण कार्य, सीमेंट, लोहा की दुकानें सोमवार से खोली जायेंगी। 
मिठाई की दुकान 1 अगस्त से खुलेंगी किंतु नाश्ते की अनुमति नहीं
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि ईद एवं रक्षाबंधन पर हर परिवार मिठाई खरीदता है तो इसके लिये हलवाई कोरोना टेस्ट कराने के बाद 1 अगस्त से दुकान खोल सकेंगे किंतु दुकान पर नाश्ते की सामग्री विक्रय नहीं होनी चाहिये ।
हाट-बाजार नहीं खुलेंगे  
 कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुये कुछ समय पाॅजिटिव व्यक्तियों का आंकड़ा 100 से ऊपर आया था। इस प्रकार की भयावय स्थिति मुरैना के लिये ठीक नहीं थी इसलिये लाॅकडाउन करना पड़ा किंतु लाॅकडाउन करना कोई कोरोना का हल नहीं है और न ही वैक्सीन है। कोरोना के संक्रमण को लाॅकडाउन करके कम किया जा सकता है, इसलिये लाॅकडाउन लगाया था किंतु बाजार धीरे-धीरे खोले जायेंगे एक साथ नहीं जिसमें हाट बाजार लगने का प्रश्न ही नहीं।
गणेश प्रतिमा छोटी एवं घरों के गमलों में हो विसर्जित
अगर गोबर की गणेश प्रतिमा बने तो वह भी बेहतर
 जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि गणेश उत्सव के समय मूर्तिकार छोटी मूर्ति बनायें, जिससे उन मूर्तियांे को तुलसी के गमले में विर्सजन किया जा सके। जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होगा उनको जिला प्रशासन तुलसी का पौधा भी भेंट करायेगा। शांति समिति की बैठक में गोबर के मूर्तिकार श्री दिलीप गोयल ने समिति के पदाधिकारियों से गणेश उत्सव के समय गाय के गोबर की बनी हुई गणेश प्रतिमा का घरों में पूजन एवं तुलसी में विसर्जन करने की बात कही। जिसे सभी शांति समिति के पदाधिकारियों ने सराहा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर