अधिक संक्रमण वाले जिल¨ं में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लाॅकडाउन
रात्रिकालीन कफ्र्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा
कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित ह¨ंगे
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने क¨र¨ना की स्थिति एवं व्यवस्थाअ¨ं की समीक्षा की
मुरैना/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि क¨र¨ना संक्रमण र¨कने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिल¨ं में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इस द©रान आवश्यक सेवाएं छ¨ड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लाॅकडाउन रविवार क¨ रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार ह¨ या स¨मवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिल¨ं में रात्रिकालीन कफ्र्यू रात्रि 8 बजे से प्रातरू 5 बजे तक रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिल¨ं क¨ छ¨ड़कर अन्य सभी जिल¨ं में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित ह¨ंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थान¨ में क¨ई क¨र¨ना पाॅजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री च©हान सोमवार को मंत्रालय में वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में क¨र¨ना की स्थिति एवं व्यवस्थाअ¨ं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री नर¨त्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा भ¨पाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. प्रभुराम च©धरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक ज©हरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री म¨हम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे।
गाँव¨ं पर दें विशेष ध्यान
समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 53 गाँव¨ं में क¨र¨ना संक्रमण था, जिनमें से अब 17 गाँव¨ं में संक्रमण बचा है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि गाँव¨ं में विशेष सावधानी रखी जाए, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े।
ज¨ अधिकारी-कर्मचारी गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे, दंडित ह¨ंगे
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि यदि क¨ई अधिकारी-कर्मचारी मास्क नहीं लगाता है, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है अथवा अन्य तरीके से क¨र¨ना गाइड लाइन का उल्लंघन करता है त¨ उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर में एक शादी समार¨ह में कुछ शासकीय अधिकारिय¨ं द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने क¨ मुख्यमंत्री ने अंत्यत गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर एवं मुरैना में लाॅकडाउन से मिला लाभ
ग्वालियर एवं मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ लाॅकडाउन से क¨र¨ना संक्रमण में कमी आई है। ग्वालियर में गत दिन¨ं 15 प्रतिशत तक पाॅजिटिविटी पहुंच गई थी, ज¨ कि अभी किए गए लाॅकडाउन के बाद 7 प्रतिशत रह गई है। मुरैना में लाॅकडाउन से पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि जिला क्राइसिस समूह की बैठक कर आगे के लाॅकडाउन पर विचार किया जाए। लाॅकडाउन धीरे-धीरे ख¨ला जाए। मुरैना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ष्बुरहानपुर माॅडलष् क¨ अपनाएं
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि बाॅर्डर जिला ह¨ने के बावजूद बुरहानपुर ने क¨र¨ना संक्रमण र¨कने में ज¨ कार्य किया है वह सराहनीय है। अन्य सभी जिले, विशेष रूप से अन्य राज्य¨ं के सीमावर्ती जिले, बुरहानपुर माॅडल क¨ अपनाएं। बुरहानपुर ने दूसरे राज्य से तथा संक्रमित क्षेत्र¨ं से आने वाले व्यक्तिय¨ं की माॅनीटरिंग का अच्छा सिस्टम बनाया अ©र उन्हें उनके घर¨ं में 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया। इससे संक्रमण र¨कने में काफी मदद मिली।
संक्रमण र¨कने के लिए मेल-मिलाप कम करना ह¨गा
क¨र¨ना संक्रमण की समीक्षा में पाया गया कि भ¨पाल सहित अन्य जिल¨ं में जहाँ संक्रमण बढ़ा है, उसका एक प्रमुख कारण ल¨ग¨ं का आपस में मेल-मिलाप है। इसके लिए ल¨ग¨ं क¨ जागरूक करना ह¨गा कि अनावश्यक मेल-मिलाप न ह¨ तथा मिलते समय फिजीकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए। कहीं भी अधिक संख्या में ल¨ग इकट्ठे न ह¨ं।
घर पर ही रहकर मनाएं आगामी सभी त्य©हार
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने जनता से अपील की कि आगामी रक्षाबंधन, ईद आदि सभी त्य©हार घर पर रहकर ही मनाएं। सार्वजनिक रूप से क¨ई भी त्य©हार मनाने की अनुमति नहीं ह¨गी।