अवैध हथियारों के जखिरे के साथ आरोपी गिरफ्तार...


 


बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता.....


भोपाल/बड़वानी - अवैध हथियारों की तस्‍करी को कड़ाई से रोकने और इस गैर कानूनी कारोबार में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वों की गिरफ्तारी के लिए बड़वानी जिले में भी पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्‍त्र व कारतूस सहित अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्‍त आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध हथियारों में तीन पिस्‍टल, पाँच कट्टे, एक रिवाल्‍वर तथा 256 कारतूस शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी  निमिष अग्रवाल के निर्देशन में बनाई गई पुख्‍ता रणनीति के तहत वरला पुलिस थाना टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वलवाड़ी में अवैध हथियार तस्‍कर गुरूदयाल निवासी उमर्ठी को पकड़ा। साथ ही इससे बड़ी मात्रा में अवैध शस्‍त्र, कारतूस बरामद किए। आरोपी के विरूद्ध आर्म्‍स एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर