बच्चो के साथ ऑनलाइन उत्पीड़ने होने पर

सायबर अपराध रिपोर्टिंग पोट्रल पर शिकायत दर्ज कराए
मुरैना,/ कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन चाइल्ड पोनोग्राफी के बढ़ने के कारण बच्चो के ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलो में वृद्धि के संबंध में सीएसएएम के अध्ययन रिर्पोट में अवगत कराया गया है। यदि किसी बच्चे के साथ किसी भी तरह का ऑनलाइन उत्पीड़न होता है तो राष्ट्रीय सायबर अपराध रिपोर्टिंग पोट्रल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह रिपोर्ट एचटीटीपीएस सायबर क्राइम डाट जीओवी डाट इन पर अज्ञात रूप से भी दर्ज कराई जा सकी है। इसके साथ ही इस आशय की शिकायत टोलफ्री नंबर 18001027222 पर की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है। 
 बच्चो के विरूद्ध होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम हेतु बच्चो को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देने हेतु यूट्यूब पर उपलब्ध डाक्यूमेंट्री फिल्म कोमल दिखाना चाहिए, इस फिल्म में सरल भाषा में बच्चो को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श को समझाया गया है। लैंगिक हिंसा होने संबंधी शिकायत उपरोक्त के अलावा स्थानीय पुलिस थाने, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन 1098 एवं जिला बाल संरक्षण इकाई में भी की जा सकती है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर