बीएलओ रघुराज सिंह कुशवाह एवं बीरबल टेगौर को निंलबन का नोटिस
मुरैना/ सहायक रिटर्निंग आॅफीसर विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के प्रतिवेदन से अवगत कराया गया कि प्राथमिक शिक्षक बीएलओ रघुराज सिंह कुशवाह, बीरबल टेगौर द्वारा उप निर्वाचन 2020 के संबंध में मतदान केन्द्रों की जानकारी देने हेतु सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराई एवं दूरभाष पर निर्वाचन संबंधी कार्य करने से मना करने पर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे ने निलंबन की कार्रवाही किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव दो दिवस के अंदर मांगा गया है। दो दिवस में जबाव न आने पर एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।