बीज वितरण का लक्ष्य 38 हजार 150 क्विंटल निर्धारित

मुरैना/ खरीफ फसल अभियान के तहत चंबल संभाग के तीनों जिलों किसानों को 38 हजार 150 अच्छा उन्नत बीज वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी तुलना में अभी तक 27 हजार 522 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया है। लगभग 4 हजार 873 क्विंटल बीज का वितरण भी किया गया है।
        चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र्र कुमार मिश्रा ने संभाग के तीनों जिलों में लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत बीज भण्डारण करने के निर्देश कृषि अधिकारियों को दिये हैं। 
        मुरैना जिले को 38 हजार 150 क्विंटल बीज वितरण लक्ष्य दिया गया है। भिण्ड जिले को 8 हजार क्विंटल और श्योपुर जिले को 14 हजार 100 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य सौंपा है।
        इसमें से मुरैना जिले में 9 हजार 567 बीज का भण्डारण किया गया है। इसमें से 4 हजार 873 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। भिण्ड जिले में 5 हजार 465 क्विंटल बीज का भण्डारण और श्योपुर जिले में 12 हजार 490 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर