चम्बल एक्सप्रेस-वे के लिये भूमि उपलब्ध कार्य में अधिकारी तेजी लायें- चम्बल कमिश्नर
चम्बल प्रोग्रेस वे संबंधी बैठक चम्बल कमिश्नर की अध्यक्षता में सम्पन्न
मुरैना/ चम्बल प्रोग्रेस वे की समीक्षा करते हुये चम्बल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस कार्य में भूमि उपलब्ध कराना एवं कहा कितनी निजी भूमि है और कितनी भूमि शासकीय भूमि है इसे अधिकारी निराक्रत करें, जिससे चम्बल एक्सप्रेस वे के कार्य में तेजी लाई जा सके। ये निर्देश उन्होने शुक्रवार को चम्बल भवन में चल रहीं बैठक में दिये।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर मुरैना श्री एल.एन.पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त, (विकास) चम्बल संभाग मुरैना श्री राजेन्द्र सिंह, उप महा प्रबंधक, सड़क विकास निगम ग्वालियर श्री पंकज ओझा, भू अर्जन अधिकारी, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ग्वालियर श्री अर्जुन सिंह सैमिल, सहायक महाप्रबंधक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम चम्बल संभाग मुरैना श्री पी.एस.राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
चम्बल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत माला योजनान्तर्गत प्रस्तावित चम्बल प्रोग्रेस वे के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई थी, जिसमें प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा आयोजित बैठक के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की जाकर तद्नुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उन निर्देशों के तहत अधिकारी भूमि की जानकारी से अवगत करायें ।
इस पर उप महाप्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम श्री पंकज ओझा द्वारा भारत माला योजनान्तर्गत चम्बल प्रोग्रेस वे परियोजना के संबंध में बताया गया कि यह परियोजना स्वर्णिम चतुर्भुज के दिल्ली-कोलकता गलियारे, उत्तर-दक्षिण गलियारें, पूर्व-पश्चिम और दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के साथ कॉस कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। परियोजना राजस्थान के कोटा जिले से मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले तक कुल 394 कि.मी. प्रस्तावित है। जिसमें राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य सम्मिलित है। मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग अंतर्गत श्योपुर मुरैना एवं भिण्ड जिले में कुल 309.08 कि.मी. लंबाई एवं प्रोजेक्ट की लागत 6056 करोड़ रूपये प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट हेतु आवश्यक भूमि का क्षेत्रफल 3099. 044 हे0 है। प्रोजेक्ट हेतु भूमि का आवश्यक विवरण निम्नानुसार है इसमें कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 1463.533,निजी भूमि का क्षेत्रफल-1351.50 कुल अन्य भूमि (वन) का क्षेत्रफल-284.011, निजी भूमि के शासकीय भूमि हेतु अदला बदली का प्रस्तावित रकवा लगभग-1351.50 हे0 है। निजी भूमि के शासकीय भूमि हेतु अदला बदली की कार्यवाही तीनों जिलों में जारी है। अपर कलेक्टर श्योपुर द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि श्योपुर जिले के कुल 57 ग्राम जिनमें 48 प्रस्ताव आयुक्त न्यायालय को प्राप्त होकर शासन को भेजे जा चुके है। 07 ग्राम के प्रस्ताव एम.पी.आर.डी.सी. से प्राप्त नही हुए है। एक ग्राम में सरकारी जमीन उपलब्ध नही है अदला बदली की कार्यवाही जारी है और एक ग्राम मे वन भूमि है जिसकी कार्यवाही डी.एफ.ओ. श्योपुर द्वारा की जा रही है। इस प्रकार भिण्ड अपर कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि 27 ग्रामों की भूमि प्रस्तावित है जिसमें 26 प्रस्ताव आयुक्त न्यायालय को प्राप्त होकर शासन की ओर प्रेषित किये जा चुके है। एक ग्राम चाचर में कुल 6 सर्वे नम्बरों का अधिग्रहण किया जाना है जिनमें एक सर्वे नं0 की वन भूमि है तथा शेष सर्वे नम्बर की निजी भूमि है जिसकी कार्यवाही वन विभाग एवं कलेक्टर भिण्ड द्वारा की जा रही है।