चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा आज करेंगे कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशु चिकित्सा, सहकारिता और खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा 


मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा 15 जुलाई माह के तृतीय बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता सहित खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करेंगे। बैठक मंे इन सभी विभागों के संभागीय संयुक्त संचालकों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को हुआ करेगी।    
विभिन्न निर्माण विकास कार्यों से जुड़े विभागों, निर्माण एजेन्सियों की होगी समीक्षा 
मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा 15 जुलाई माह के तृतीय बुधवार को अपरान्ह 2.30 बजे अपने सभाकक्ष में चंबल संभाग में चल रहे विभिन्न निर्माण विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों, निर्माण एजेन्सियों की समीक्षा करेंगे।          
 बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) जल संसाधन मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (ऊर्जा विभाग) के संभागीय एवं जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह संभागीय बैठक हर माह के तृतीय बुधवार को हुआ करेगीे। 
चंबल कमिश्नर ने 7 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस 
मुरैना/चंबल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने चंबल संभाग के 7 अधिकारियों, कर्मचारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। निर्देश में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कारण बताओ नोटिस का जबाव 7 दिवस मे प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण 1965 नियम 3 के (2) व (3) क उल्लंघन है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ के श्री अजय वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पहाडगढ़ श्री किशन बालोठिया, सहायक यंत्री जनपद पंचायत पहाडगढ़ श्री रामस्वरूप त्यागी, उपयंत्री जनपद पंचायत पहाडगढ़ श्री अशोक त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। 
 इसके साथ ही प्रभारी तहसीलदार पोरसा श्री राजकुमार नागोरिया, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) जनपद पंचायत गोहद श्री संतोष बुधौलिया और विकासखण्ड एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा श्री राजकुमार गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर