धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध पुलिस थानों में शिकायत कराएं दर्ज

25 जुलाई को संबंधित थानों में लगाया जाएगा शिकायत कैंप  
मुरैना / चिटफंड कंपनियों एवं चेन बैंकिंग कंपनियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से नागरिकों को लुभावनें प्रलोभन देकर उनसें बडी मात्रा में धनराशि अथवा बहुमूल्य संपत्ति प्राप्त कर धोखाधड़ी की जाती है। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों और फर्मों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत किसी भी नागरिक के साथ ऐसी किसी चिटफंड कंपनी या फर्म द्वारा सीधे तौर पर अथवा कंपनी के कर्मचारी, डायरेक्टर व ऐजेंट के माध्यम से धोखाधड़ी, जालसाजी या धनराशि अपहृत की गई है, तो वे संबंधित थाने में इसकी मय दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज करा सकते है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई शनिवार को दोपहर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक संबंधित थानों में शिकायत कैंपों का भी आयोजन किया जाएगा। कैंप में उपस्थित होकर चिटफंड कंपनियों व फर्मों के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर