एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु ए.डी.पी.ओ. सतीश वर्मा जिला समन्वयक नियुक्त
मुरैना । मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि, एन.डी.पी.एस. से संबंधित प्रकरणों में पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए संचालक लोक अभियोजन/महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने जिला स्तर पर समन्वयक नियुक्त करने के निर्देश दिये थे। संचालक अभियोजन के निर्देश के पालन में जिला अभियोजन अधिकारी पी. के. श्रीवास्तव ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सतीश वर्मा को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। मीडिया प्रभारी रश्मि शर्मा ने बताया कि न्यायालय में एन.डी.पी.एस. से संबंधित चल रहे प्रकरणों की प्रगति पर निगरानी और शीघ्र न्याय दिलाने के लिए यह नियुक्ति की गई है