एस आई भावना यादव ने बनमौर व्यापारियों को दी समझाइस
सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क पहनेब
बानमौर/ पुलिस थाना एस आई भावना यादव द्वारा बुधवार के दिन बनमौर के खुले बाजार में पैदल भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की समझाइश देते हुए बिना मास्क लगाए 50 से अधिक दुकानदारों के नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा चालान कटवाकर उनसे ₹500 की राशि का जुर्माना वसूला गया । विदित हुआ है कि बुधवार के दिन भीड़ भरे बाजार में एस आई भावना यादव द्वारा पुलिस बल तथा नगर परिषद कर्मचारियों के साथ पैदल भ्रमण कर लोको सोशल डिस्टेंसिंग प्रताप मास्क लगाने की समझाइश दी गई एएसआई भावना ज्यादा द्वारा सदर बाजार स्टेशन रोड स्थिति साड़ी शोरूम तथा ज्वेलर्स की दुकानों पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की समझाइश दी गई । तथा 50 से अधिक दुकानदारों के बिना मास्क लगाने पर चालान काट कर उनसे ₹500 की राशि का जुर्माना वसूला गया इस कार्यवाही में एसआई भावना यादव के साथ नगर परिषद कर्मचारी राशिद खान तथा अरविंद शुक्ला आज कर्मचारी उपस्थित थे