ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन हेतु भूर्जन की समीक्षा बैठक 27 जुलाई को
मुरैना/ ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन हेतु भूमि अर्जन किये जाने के संबंध में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चंबल भवन के सभागार में 27 जुलाई 2020 को सुबह 11.30 बजे बैठक आयोजित की गई है।