हलवाई, मोबाइल रिपेयरिंग के जब तक सैंपल नहीं, तब तक दुकान खोलने पर विचार नहीं - कलेक्टर 


मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम के अन्तर्गत संचालित मिठाई दुकानदार (हलवाई), मोबाइल रिपेयरिंग, कपड़ा मार्केट व्यापारी और राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये राखी विक्रय करने वाले हाथ ठेला चालक अपने-अपने सैम्पल दो दिवस में अवश्य करा लें। सैम्पल नहीं हुआ तो राखी के त्यौहार से पहले दुकान खोलने पर विचार प्रशासन नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी कोविड सैम्पल कराने से छूट गये है, वे निर्धारित कोरोना सेन्टर पर पहुंचकर कोरोना टेस्ट करा लें। यह बात उन्होंने शुक्रवार को नगर भ्रमण के समय संबोधित करते हुये महारानी लक्ष्मी बाई गल्र्स स्कूल में कही। वे आज व्हीआईपी रोड़ पर जीवाजी क्लब, पंचायती धर्मशाला और महारानी लक्ष्मी बाई कोविड सेन्टर पर भ्रमण कर रहीं थीं। इस समय एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कुमार, डाॅ. पदमेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।   
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास सर्व प्रथम व्हीआईपी रोड़ जीवाजी क्लब पहुंची। जिसमें 110 सैम्पल लिये गये थे, उन्होंने सैम्पल के बाद फीडिंग कार्य का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना सैम्पल में लगे डाॅक्टर्स एवं अन्य स्टाफ को कड़े निर्देश दिये कि शासन के नियमानुसार सभी को वेतन भत्त प्रदान किये जाते है। डाॅक्टर्स एवं अन्य स्टाॅफ ड्यूटी के दौरान लंच पैकेट अपने साथ लेकर आयें। उन्होंने कहा कि फीडिंग कार्य में लापरवाही न बरतें, जितना कार्य पूर्ण होता जाये, उतने कम्प्यूटर में फीडिंग कार्य तेज गति से होता रहे। 
कलेक्टर ने गल्र्स स्कूल में कोविड सेन्टर का किया निरीक्षण 
गल्र्स स्कूल की टीम सोमवार से गल्ला मंडी में करेगी कोरोना की जांच 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास गल्र्स स्कूल पहुंची। जहां सैम्पल लिये जाने का कार्य चल रहा था। जिसमें मात्र 56 लोंगो के सैम्पल लिये गये थे, इस पर उन्होंने एम.एम.यू. को निर्देश दिये कि जो भी शेष व्यक्ति सैम्पल कराने से छूट गये है, उनके सैम्पल दो दिवस में करायें। इसके बाद यह टीम गल्ला मंडी में सोमवार से कोविड टेस्ट करेगी। जिसमें गल्ला मंडी में व्यापारी, हम्माल एवं थोक, खेरिज सब्जी विक्रय वालों के सैम्पल लिये जायेंगे। 
कलेक्टर श्रीमती दास ने पंचायती धर्मशाला के कोरोना टेस्ट का किया निरीक्षण 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पंचायती धर्मशाला में चल रहे। कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम पूरी तरह से कोरोना टेस्ट करती हुई पायी गई। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आने वाले व्यक्तियों की जानकारी कर फार्म भरें और उन्हें सैम्पल लेने के बाद तत्काल फ्री करें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर