हत्या मामले में फरार 5 हजार का आरोपी गिरफ्तार
अम्बाह। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्बारा सम्पूर्ण जिले में गम्भीर अपराध में फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के दिशा निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. अवनीश बंसल के कुशल मार्ग दर्शन में पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व चम्बल नदी के किनारे रायपुर घाट के पास एक सिर कटी हुई लड़की की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी उक्त सूचना पर थाना में मर्ग कायम कर जांच की गई, दौराने जाँच अज्ञात सिर कटी हुई लाश प्रिया उर्फ कौशिकी तोमर उम्र 19 साल नि. ग्राम विण्डबा थाना महुआ की होना पाया गया कि प्रिया उर्फ कौशिकी तोमर मिश्रनगर अम्बाह में अपने परिवार के साथ रहकर पढाई करती थी पढाई के दौरान उसी के मौहल्ले में किराये से रहने बाले सूरज तोमर पुत्र गजाधर सिंह तोमर नि. कुथियाना थाना अम्बाह से प्यार करने लगी थी प्रिया और सूरज के प्रेम सम्बन्धो के बारे में प्रिया के घर बालो को पता चला तो मृतिका प्रिया के घर वालों ने सूरज व प्रिया को काफी समझाया। प्रिया के पिता ओंकार सिंह तोमर व उसके चाचा शिवकान्त उर्फ शिवकार तोमर व्दारा रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर अपने स्वराज ट्रेक्टर से चम्बल नदी के किनारे ले जाकर मृतिका प्रिया तोमर का सिर काटकर चम्बल नदी में बाह दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। थाना महुआ पुलिस द्वारा आरोपी शिवकार उर्फ शिवकान्त सिह पुत्र मलखान सिह तोमर उम 35 साल नि. विण्डबा को गिरफ्तार कर लिया जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा 5000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।