हेलो आशा फोन इन कार्यक्रम 4 अगस्त को

मुरैना / शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान विषय पर हेलो आशा फोन इन कार्यक्रम मंगलवार 4 अगस्त को दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।     
 कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन न. 0755-2660902, 2660903 पर अपने सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गाँव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने के लिये कहा गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर