इंसीडेंट कमाण्डर प्रतिदिन अपने क्षेत्र में तीन-तीन बार भ्रमण करें- कलेक्टर


मुरैना/ कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये इंसीडेंट कमाण्डर प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में सुबह दोपहर शाम भ्रमण करें और पाॅजिटिव व्यक्ति आने वाले के संपर्क में कम से कम 15 लोगों के काॅन्टेक्ट ट्रेस करके उनके सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। इसके लिये भले ही इंसीडण्ट कमाण्डर पुलिस बल का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि इंसीडेन्ट कमाण्डर सुबह 8 बजे, अपरान्ह 2 बजे और सायं 7 बजे अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से संपर्क करें और उनके सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। जब तक पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल पूरी तरह से नहीं करा लेते तब तक यह कोरोना संक्रमण जिले में बना रहेगा। इंसीडेंट कमाण्डर नियमित भ्रमण करें और भ्रमण के उपरांत गूगल शीट पर दिये हुये फार्मेट में जानकारी अपडेट करते रहें, जिससे प्रतिदिन मुझे जानकारी मिलती रहेगी। जहां गैप दिखेगा वहां अतिरिक्त टीम लगाकर सैम्पलिंग कराई जायेगी। ये निर्देश उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में इंसीडेण्ट कमाण्डर को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, एसडीएम मुरैना श्री आर. एस बाकना सहित नगर निगम मुरैना के लिये बनाये गये सभी इंसीडेंट कमाण्डर उपस्थित थे। 
क्र. 219 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर