जौरा रोड़ पर बिना अनुमति के चंबल बस सर्विस को कलेक्टर ने पकड़कर थाने मे जब्त किया  


मुरैना/ कोरोना अभी थमने का नाम नहीं ले रहा इसके बावजूद भी बिना अनुमति के वीरपुर से मुरैना चंबल बस सर्विस एमपी 06 पी 1477 जौरा से मुरैना की ओर आते हुये कलेक्टर ने रोककर बस पर कार्यवाही की और अनुमति के कागज पूछे। उस पर बस ड्रायवर कोविड के समय बस को चलाने की अनुमति उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बस संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जौरा थाने में जमा कर दिया है। इसके साथ ही एसकेटी की बस क्रमांक एमपी 06 सी 6301 को जौरा के रास्ते पकड़ा यह बस बढ़ावली से भटपुरा का बोर्ड लगा पाया। बस के ड्रायवर से जब कलेक्टर ने कोविड के दौरान आदेश मांगे तो ड्रायवर उन्हें अनुमति के कागज नहीं बता सके। कलेक्टर ने बस को जौरा थाने में जप्त करा दिया है और आरटीओ अर्चना परिहार को निर्देश दिये हैं कि मौके पर पहंुचकर दोनों बस मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करें कि कोविड के दौरान बस का संचालन करने की अनुमति किसने दी है इस पर आरटीओ अर्चना परिहार तत्काल मौके पर पहुंची और चंबल बस सर्विस एवं एसकेटी बस संचालक के विरूद्ध नियमों के तहत कार्यवाही की। 
क्र. 234  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर