जिला वनाधिकार समिति पट्टे स्वीकृति में तेजी लायें - कलेक्टर श्रीमती दास 


मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि आदिवासी सामुदाय का वनाधिकार के तहत पट्टे वितरण का कार्य मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किया जाना है। पट्टे वितरण में जिला वनाधिकार समिति द्वारा छानबीन समिति कोई साक्ष्य के आधार पर पट्टे स्वीकृत कर प्रपोजल भेंजे, जिससे उनको वितरण करा सकें। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वनाधिकार समिति के समक्ष कही। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री अमित बंसल निकम, जौरा एसडीएम, डीओ ट्रायवल श्री मुकेश पालीवाल, तहसीलदार सबलगढ़, जनपद सीईओ पहाडगढ़, कैलारस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि वनाधिकार के दावे, विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा जनाधिकार के दावों को लाॅगिन पर अपलोड करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् जौरा विकासखण्ड के ग्राम मैनाबसई मंे 4 गुर्जर दावेदारों को अपात्र करने हेतु कारण बताने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा को निर्देश दिये। साथ ही यह दावेदारों का वन भूमि पर कब्जा है और उस दावेदार पर राजस्व भूमि का पूर्व से पट्टा है तो ऐसे दावेदारों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पहाडगढ़ के वनाधिकार के दावेदारों पर विस्तृत चर्चा की गईं। जिसमें जनपद सीईओ पहाडगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि दावेदारों द्वारा कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। बताया गया है कि ग्राम कन्हार के 3 दावेदारों के कथन प्राप्त किये है। ग्राम खड़रिया के 9 आदिवासी दावेदारों में से 6 दावेदारों के लिये रेंजर आॅफीसर से चर्चा कर साक्ष्य कथन एकत्रित करने के निर्देश वनमंडलाधिकारी मुरैना को दिये। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि दावेदार श्री कुन्दन के पीओआर रिकाॅर्ड के आधार पर उनके 2005 के दस्तावेज लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सबलगढ़ के 52, विकासखण्ड केैलारस के 4 कुल 56 दावे पट्टों सही पाये है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर