कांग्रस के संभावित युवा प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच पहुंचे सौरभ सौलंकी



अम्बाह। प्रदेश में उप विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं प्रशासन हो या राजनैतिक संगठन सभी ने उप चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है।  
आज मंगलवार को अम्बाह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी सौरभ सौलंकी ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सघन जनसम्पर्क किया। वे अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ अंबाह व पोरसा के ग्राम पंचायत वहूर पुरा के खड़िया गांव में भैरौं बाबा के मंदिर पर पहुचंकर ग्रामीणों व बड़े बुजुर्गों एवं युवा साथियों के साथ बार्तालाप की एवं अपने समर्थन के लिए सहयोग की अपील की। वहीं श्रावण मास चल रहा है बारिश का मौसम है चारों ओर पेड़ पौधे से हरियाली की चादर ओड़े प्रकृति की सुंदरता का बखान किया। कहा कि मातृभूमि को हरा-भरा रखने के लिए पौध रोपण करना जरूरी है और एक पौधा भी रौपा एवं नई पीढ़ी के युवा साथियों को खेल के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए क्रिकेट का बैट-बोल प्रदान किए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर