कलेक्टर के निर्देशन में बानमौर में सैम्पल की कार्रवाही संपन्न
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में महाप्रबंधक उद्योग श्री अनूप चैबे ने 23 जुलाई को बानमौर में मेसर्स प्रकाश पैकेजिंग यूनिट तथा मेसर्स नितिन पैकेजिंग में लगभग 50 व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई गई है। विदित है कि कुछ समय पूर्व जे.के. टायर फैक्ट्री में कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति पाये गये थे। इस कारण फैक्ट्रियों में मजदूरों के सैम्पल कराये गये है