कलेक्टर ने सार्थक एप्प एवं फीवर क्लीनिक की जानकारी कैलारस स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर ली
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास गुरूवार ने कैलारस हाॅस्पीटल पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। उनके खान-पान पर चिकित्सक विशेष ध्यान दें। उनमें जल्दी इम्यूनिटी पैदा करें, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो सकें और जिले से कोरोना का खात्मा हो सके। चिकित्सक अपने दायित्वों पर खरे उतरें। यह निर्देश उन्हांेने गुरूवार को स्वास्थ्य हाॅस्पीटल कैलारस में चिकित्सकों को दिये। इस अवसर पर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, तहसीलदार श्री राहुल गौड़, जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा सहित डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना को पकड़ने के लिये सार्थक एप्प हम चिकित्सकों के लिये लाभाकारी सिद्ध हो रहा है। इसमें फीड होने पर बीमार व्यक्ति की जानकारी शीघ्र मिलती है और उस पते एड्रेस पर हम पहुंचकर उस बीमार व्यक्ति को खोज लेते है और उसका सैम्पल करा लेते है। भले ही उसका सैम्पल निगेटिव आता है, किन्तु जो वास्तविक व्यक्ति कोरोना की चपेट में है, वो हमारी पकड़ में आ जाता है। उसको हम 7 दिन के लिये आईसोलेशन वार्ड में रखकर उसमें इम्यूनिटी पैदा करते है और उसमें जो वायरस के लक्षण होते है, वो एक स्थान पर रूककर दूसरे व्यक्तियों में संक्रमण नहीं फैला पाते है। इसलिये हम कोरोना को शान्त करने में कामयाब हो रहे है। उन्होंने कहा कि मंगलवार और शुक्रवार को चिकित्सक बैठकर एक-दूसरे के कोविड के संबंध में चर्चा करें और कोविड के खात्मा को लेकर नये नवाचार कर कोरोना की चैन तोड़ने में कामयाब हों।
क्र. 242