कफ्र्यू के दौरान दुकान खोलने पर 11 दुकानदारों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
मुरैना/ कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में कफ्र्यू 30 जून से लगाया है। कफ्र्यू के दौरान कोई भी दुकानदान अपनी दुकान या शाॅप खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश दिये थे। कफ्र्यू के दौरान एसडीएम मुरैना शहर के 11 दुकानदार दुकान खोलते हुये पाया गया तो उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा चुकी है। जिसमें इमरान पुत्र इकबाल बेल्डिंग की दुकान, अन्नू पुत्र लेखराम बाथम टायर की दुकान, मुरारी लाल पुत्र गोपीराम कुशवाह पंचर की दुकान, नीसू गोयल पुत्र मुकेश गोयल कबाड़े की दुकान, शिवकुमार पुत्र मुन्नालाल मित्तल न्यू गजक नमकीन, विनीत गोयल पुत्र विपिन गोयल मोटरर्स, पंकज पुत्र रमेश पचैरी किराना, रामसेवक पुत्र पूजाराम गौड़ सायकिल की दुकान, कल्ला पुत्र लाल सिंह डीजे साउण्ड, राधा लाल कौरव मिल्क रिपेयरिंग और दीपू पुत्र बच्चन सिंह कंषाना नायक पुरा के खिलाफ दुकान खोलने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।