खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग कर्मिय¨ं की अधिवार्षिकी आयु अब 62 वर्ष

मुरैना/ राज्य सरकार द्वारा खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग ब¨र्ड के अधिकारी-कर्मचारिय¨ं की अधिवार्षिकी आयु सीमा 1 जुलाई 2020 से 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। ल¨क निर्माण, कुटीर एवं ग्राम¨द्य¨ग मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने मध्यप्रदेश खादी तथा ग्राम¨द्य¨ग अधिनियम 1978 के प्रावधान¨ं में संश¨धन कर आयु सीमा में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।
 उल्लेखनीय है कि इस निर्णय का लाभ ब¨र्ड में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारिय¨ं क¨ प्राप्त ह¨गा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर