’’खेलों इंडिया केन्द्र स्थापना के प्रस्ताव 17 जुलाई तक
मुरैना/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ’’खेलो इंडिया’’ योजनान्तर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास, प्रोत्साहन हेतु नवीन व महत्वपूर्ण ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ स्थापना की जाना है। जिसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा, ताकि उनके अनुभव का उपयोग नवोदित खिलाड़ियों, प्रशिक्षणार्थियों से प्राप्त होगी। कुल चार वर्षो की इस योजना में पूरे देश में 100 खेलो इण्डिया संेटर्स खोले जाना है। जिसमें ओलंपिक में खेले जाने वाले खेल यथा तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बाॅक्सिग, बेडमिन्टन, साइक्लििंग, रेसंिलंग, फैसिग, हाॅकी, हाॅकी, जूडो, रोईंग, स्वीमिग, शुटिग, टे.टे., वेटलिपटिग, रेसलिंग, फुटबाॅल आदि खेल शमिल है। प्राथमिकता उस खेल को दी जाएगी जिन की अकादमी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर संचालित हैं।
लघु खेलों इंडिया केन्द्र योजना में पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियो अथवा अशासकीय खेल संस्थायें को आवेदन पात्रता होगी। जिन्होने अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ उपलब्धियां हासिल की हो। पुलिस अधीक्षक खेल और युवा कल्याण, पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना में 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।