किसानो को अच्छा मार्केट दिलाने वाली फसलो का संदेश ग्रामो तक पहुंचावे-कमिश्नर


माॅडन खेती को अपनाने की दिशा में विभागीय अधिकारियो को दिये निर्देश 
कमिश्नर ने एपीसी के बिन्दुओ की बैठक में की समीक्षा
मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि किसानो की खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में खरीफ फसलो की बोनी वर्तमान में की जा रही है। इन फसलो की बोनी के अंतर्गत कम पानी में पैदा होने वाली जो फसल अच्छा मार्केट दिलाने में सहायक बने। उन फसलो की माॅडल खेती को अपनाने का संदेश ग्रामों तक पहुंचाया जावे। जिससे बोई गई फसल किसान को अच्छा मार्केट दिलाने मे ंसहायक बनेगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में एपीसी के बिन्दुओ पर समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। 
 बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ डीएम शर्मा, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय, डीएमओ श्री एएल पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, मछली पालन श्री बीपी झसिया, नोडल अधिकारी सीसीबी श्री मातादीन डण्डोतिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 कमिश्नर चंबल सभाग श्री आरके मिश्रा ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विगत वर्ष खरीफ फसलो की बोनी का रकबा बढा है। जिसके अंतर्गत श्योपुर जिले में 65 प्रतिशत खरीफ फसलो की बोनी की जा चुकी है। किसानो द्वारा धान की फसले बोई गई है। जिसमें कम पानी में पैदा होने वाली फसल ली जा सकती है। साथ ही यह फसल किसान का उत्पादन बढाने के लिए सहायक बनेगी। उन्होने कहा कि तिल, उडद का रकबा भी किसान बढा सकते है। यह फसल भी कम पानी में ली जा सकती है। जिसमें कीटनाशक दवाईयो का  छिडकाव समय-समय पर करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि विजयपुर क्षेत्र शिवपुरी जिले से लगा हुआ है। इसलिए मुंगफली की खेती से भी अच्छी फसल ली जा सकती है। खरीफ फसलो में लिक्विड खाद का उपयोग फसल की पैदावार बढाने में सहायक बन सकता है। यूूरिया, डीएपी का भण्डारण किसानो की मंाग के अनुसार सुनिश्चित किया जावे। जिसमें लिए रेंक पाईटो का निर्धारण समय पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि खाद डालने के लिए भूमि का मैंपिग कराया जावे। उसके अनुसार खाद डालने की समझाइश किसानो को दी जावे। 
 आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में किसानो को सोसायटी के माध्यम से खाद दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही
उन्नत किस्म के बीज भी कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जावे। किसानो की शेष खरीफ फसलो की बोनी के लिए भी कृषि विभाग का अमला ग्रामीण स्तर तक किसानो को कम पानी में पैदा होने वाली फसल बोने के लिए समझाइश दे। उन्होने कहा कि जिले के कराहल विकासखण्ड के गोरस क्षेत्र में गिरि गायों की संख्या अधिक है। परतु उनका मिल्क प्रोडेक्शन गिर रहा है। इस दिशा में इम्पू्रड करने के लिए विभागीय अमला रिसर्च करे। जिससे पशु पालन अधिक दूध का उत्पादन प्राप्त करने में सहायक बन सकें। 
 कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि उद्यानिकी फसलो के अंतर्गत ड्रीप एरिकेशन सिस्टम के टारगेट को बढाने के प्रयास किये जावे। साथ ही नई किस्म के पौधो की नर्सरी के लिए भी किसानो को पे्ररित किया जावे। जिसमें बडे किस्म के पौधे डवलपमेंट कराने की कार्यवाही मैदानी अमले द्वारा कराई जावे। प्रायवेट क्षेत्र में भी नर्सरी को बढावा दिया जावे। उन्होने कहा कि मछली पालन की दिशा में बीज का उत्पादन कराहल क्षेत्र में करने के लिए उपयुक्त है। इसलिए अच्छी किस्म की मछलियांे का बीज तैयार कर उनका प्रोडेक्शन बढाया जावे। 
 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में अवगत कराया कि कृषि, उद्यानिकी विभाग के माध्यम से खरीफ फसलो की बोनी के लिए किसानो को कम पानी में पैदा होने वाली फसल के लिए विभागीय अमले द्वारा गांव-गांव जाकर समझाइश देने के प्रयास किये जावेगे। उन्होने कहा कि तिल, मूंग, उडद की खेती को अपनाने के प्रयास किये जावेगें। उन्होने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा के वैज्ञानिको के माध्यम से कम पानी में पैदा होने वाली धान की खेती की दिशा में भी प्रचार-प्रसार कराया जावेगा। 
 इसी प्रकार लिक्विड खाद से अधिक फसलो का उत्पादन लेने के लिए भी किसानो को प्रेरणा दी जावेगी। उन्होने कहा कि गिरि गायों में घटते दूध के मद्देनजर अधिक दूध देने की दिशा में पशु पालको को प्रेरणा दी जावेगी। जिसके अलावा ऐसी भूमि जो खाद की किस्म के अनुसार अधिक उत्पादन बढाने में सहायक होगी। उसका मैंपिेग कराया जावेगा। इसी प्रकार उन्नत किस्म के मछली बीज को मत्स्य विभाग के माध्यम से कराहल प्रक्षेत्र में बढावा देने के प्रयास कराये जावेगे। विभागीय अधिकारियो ने बैठक में एपीसी के बिन्दुओ पर आधारित की गई कार्यवाहियों की प्रेजेटेशन के माध्ये से जानकारी दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर