कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की शत्प्रतिशत सैम्पलिंग 2 दिवस में कराना सुनिश्चित करें - कलेक्टर   


अनुपस्थित डाटा एन्ट्री आॅपरेटर दीपचन्द्र कुशवाह का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश 
मुरैना,/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव के संपर्क में आने वाले कम से कम 15 अन्तिम व्यक्तियों का सैम्पल कराना दो दिवस में सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाॅजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले उन लोंगो को कम से कम दो दिवस के अंदर उनकी सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सार्थक एप्प की समीक्षा के दौरान पाया कि डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जौरा दीपचन्द्र कुशवाह बिना सूचना के 5 दिन से अनुपस्थित है, इस पर उन्होंने तत्काल 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश डीपीएम श्री श्रीवास्तव को दिये। यह निर्देश उन्होंने जौरा अस्पताल में कोविड की समीक्षा करते समय स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री नीरज शर्मा, बीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारी जो कोविड में लगाये गये है, वे यह सुनिश्चित करें कि एक कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति पर 15 लोंगो के काॅन्टेक्ट होने वाले व्यक्तियों के सैम्पल अनिवार्यतः करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हमें कोविड पर विजय प्राप्त करनी है और कोरोना की चैन को तोड़ना है।      
कलेक्टर ने जौरा में कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण 
  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा स्थित मई वाला कुआ, नया बस स्टेण्ड क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमेंट एरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कंटेनमेंट एरिया में कम से कम 250 से 300 व्यक्ति होने चाहिये। एक या दो घरों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में निवासरत लोंगो के सैम्पल करायें जायें और कंटेनमेंट एरिया के लोग कंटेनमेंट से बाहर व अंदर न हों। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार वस्तुयें जैसे- सब्जी, फल आदि के ठेले नहीं पहुंचने चाहिये। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट एरिया की अवधि अब 21 दिन से घटाकर 14 दिन होनी चाहिये। 
कलेक्टर ने कोविड वार्ड का किया औचक निरीक्षण 
   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास औचक निरीक्षण करने जौरा के कोविड वार्ड कस्तूरबा हाॅस्पीटल पहुंची। जहां उसमें पाॅजीटिव 09 मरीज उपस्थित थे। उन्होंने पाॅजीटिव कोविड मरीजों से पहुंचकर उनके पास वनटूवन चर्चा की। उन्होंने सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, अपरान्ह टाइम का नाशता एवं रात्रि खाने की मीनू सहित जानकारी प्राप्त की एवं उन्हांेने संपूर्ण पाॅजीटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। जिसमें सभी मरीजों ने दो टाइम के भोजन एवं नाश्ते की प्रशंसा की। तथा डाॅक्टरों के बारे में भी उन्होंने कलेक्टर से प्रशंसा की।   


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर