कोविड़-19 के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय वेविनार जिला, जनपद, ग्राम पंचायत पर आयोजित


मुरैना/ कोविड-19 के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय वेविनार जिला, जनपद, ग्राम पंचायत पर शनिवार को सुबह 11 बजे से पंचायती राज संस्थान भोपाल से वेविनार आयोजित हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिला पंचायत, जनपद, ग्राम पंचायत के समस्त कार्यालयों में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरुण भटनागर के नेतृत्व में समस्त मुरैना जिले के जिला पंचायत कार्यलय में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी, अधिकारी व स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के प्रमुख विषय कोविड-19 परिचय, लक्षण, बचाव के तरीके, कोविड 19 के समय व्यक्तिगत स्वच्छता, आजीविका, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा के कार्यो में सावधानी, प्रवासी परिवारों के प्रति सावधानी, ग्राम पंचायतों की भूमिका, ग्राम सभा, ग्राम कोष, अन्नकोष, श्रम कोष, आपदा कोष जैसी व्यवस्थाओं में स्व-सहायता समूहों की भूमिका तय कर कार्य किये जाने है।
कोविड पर प्रमुख बचाव
 दो गज की दूरी, मास्क, सेनिटाइजर, हाथों को 20 सैकेण्ड तक साबुन से थोड़ा, इसी प्रकार कपड़ो जैसी सावधानियां प्रमुखता से रखनी है। स्व- सहायता समूहों की भूमिका कोरोना की महामारी में सामाजिक योद्दा की होगी जो ग्रामो में कोरोना मुक्ति अभियान के लिये जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करना है। इस अभियान में स्वयं सहायता समूहों ने 493000 मास्क बनाकर विभिन्न योजना व विभागों को विक्रय किये है। जिसमे लगभग 2890 लीटर सैनेटाइजर भी विक्रय किया है। म.प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदियां इस चुनोती को आत्मनिर्भर मॉडल के रूप में विकसित कर रही है।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी, जिला परियोजना प्रवन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर, जिला प्रबन्धक वीरेश भदोरिया, धर्मेन्द्र करोरिया, उमेश राजौरिया, विमल सहित स्व-सहायता समूहों की दीदियों, श्रीमती अल्पना ,अनिता, उर्मिला, रीना जौनवर, किरण, लक्ष्मी, ममता उपस्थित रही। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर