कोविड-19 के मरीजो की व्यवस्थाओं पर चर्चा
मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित बैठक में कोविड-19 के पाॅजिटिव और संक्रमित मरीजो की सुविधाओ और उनके लिए की जा रही व्यवस्थाओ पर चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिले में बढ रहे पाॅजिटिव मरीजो की चिंता करते हुए कहा कि संक्रमण के प्रांरभिक माहो में श्योपुर जिले की स्थिति अच्छी थी। पंरतु 21 जुलाई से पाॅजिटिव केश बढ रहे है। उन्होने कहा कि पाॅजिटिव केशो के मरीजो को नियमित रूप से उपचार दिया जावे। साथ ही उनको आईसोलेट वार्ड में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जावे। उन्होने कहा कि मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए करीबन 900 बेड चिन्हाकित करने के लिए छात्रावास आदि स्थान चिन्हाकित किये जावे। उन्होने कहा कि एक व्यक्ति पाॅजिटिव होने पर उसकी एक माह की आमदनी प्रभावित होती है। इसलिए मेडीकल सुविधाएं प्रभावी बनाई जावे। जिससे वह 14 दिन आईसोलेट रहकर कोरोना को मात देने में सहायक बन सके।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि कोविड संक्रमण की दिशा में 540 बेड मरीजो के लिए तैयार कर लिये गये है। और बेडो को लिस्टेड करने की दिशा में विभागीय अधिकारी छात्रावास आदि का चयन कर रहे है। उन्होने कहा कि 21 जुलाई से केशो में इजाफा हो रहा है। उन्होने कहा कि काॅटेन्टमेेंट एरिया पाॅजिटिव मरीजो के यहां घोषित किये जाकर उनके क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से मेडीकल सुविधाओ को प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कुबैत से और बिहार से आने वाले मजदूरो के कारण पाॅजिटिव केश बढ रहे है। पाॅजिटिव मरीजो को आवश्यक सुविधाएं निरंतर दी जा रही है। जिससे वे कोरोना को मात देने में सहायक बन रहे है।
सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव ने बैठक में बताया कि कोविड संक्रमित मरीजो की सेम्पल लेने की कार्यवाही मेडीलक टीमो द्वारा जारी है। उन्होने कहा कि आइसोलेट वार्ड में भर्ती मरीजो को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से भी सुविधाओ को प्रभावी बनाया जा रहा है। साथ ही मरीजो को मास्क पहनने, सेनेटाईज रहने और सोशल डिस्टेंिसंग की सलाह दी जा रही है।