लार्वा मिलने पर 500 रूपये का जुर्माना किया जाये - कलेक्टर 


रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेगूं निरोधक जुलाई 2020 अंतर विभागीय कार्यशाला संपन्न  
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि वाहक जनित नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेगूं निरोधक माह जुलाई 2020 चल रहा है। जिसमें हर व्यक्ति सजग रहे। डेगूं मलेरिया के लार्वा न मिलें। लोग प्रतिदिन कूलर एवं टूटे फूटे बर्तनों से पानी साफ करें, जिससे मच्छर लार्वा न छोड़ सके। स्वास्थ्य टीम पहुंची तो उसे लार्वा मिलने पर 500 रूपये का जुर्माना किया जायेगा। यह बात उन्होंने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अन्तर विभागीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, समस्त एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  
 कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि मलेरिया एवं अन्य वाहन जन बीमारियों की रोकथाम के लिये जन जागरूकता करना एवं रोगथाम के उपाये करना जरूरी है। इसके लिये नगर निगम भी 47 वार्डो के लिये 21 टीमें बनाकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वास्थ्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर-घर जायेंगी। टीम द्वारा लार्वा सर्वे बुखार के मरीजों की किट के जांच की जावेगी। डेगूं व मलेरिया की रोकथाम की जानकारी दी जावेगी। प्रतिदिन की रिपोर्ट यह टीम प्रस्तुत करंेगी। कलेक्टर ने कहा कि एडिज मच्छर के नियंत्रण हेतु नगर निगम क्षेत्र मेें फाॅगिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेगूं पाॅजीटिव केस निकलता है तो वहां पर 150 घरों में पायरेथम का स्प्रेस प्रेस कराना और उस क्षेत्र में जब तक डेगूं निरोधक कार्रवाही की जाये, जब तक लार्वा रेट 0 न हो जाये। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर