मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उपचुनावों का ग्वालियर में बहिष्कार


नाली सड़के सीवर नही तो वोट भी नही
ग्वालियर/ ग्वालियर के शीलनगर में रहने वाले लोगो ने उपचुनावों में मतदान का बहिष्कार करने के लिये विरोध करना शुरू कर दिया है।शीलनगर में रहने वाले लोगो का कहना है हर बार चुनाव में नेता आते है और बड़े बड़े वादे करके चले जाते है।आज हमारे शीलनगर में न सड़के है, न नाली है और न ही सीवर है।इसलिए हम सब लोगो ने आपसी सहमति से उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की ठानी है।जब तक हमारी समस्याऐ नही सुनी जाएगी ,तब तक हम मतदान नही करेंगे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर