पटवारी अपने निजी लेपटॉप व कम्प्यूटर में एम ए सी एड्रेस रजिस्टर कर सकेंगे
मुरैना / मध्यप्रदेश भू-अभिलेख समिति द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पोर्टलूूूण्उचइीनसमाीण्पद के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से विभाग के पटवारियों द्वारा उपयोग में लिया जाता है, इस हेतु उन्हें विभाग द्वारा प्रदान किये गए लॉग इन-पासवर्ड के अलावा ओ.टी.पी. का उपयोग करना होता हैं। चूँकि पटवारियों का कार्यक्षेत्र ग्रामीण होने एवं मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण कई बार यह पाया गया है कि ओ.टी.पी. प्राप्त होने में काफी समय लग जाता हैं अथवा प्राप्त नहीं हो पाता हैं। इस समस्या का निराकरण करते हुये यह सुविधा प्रदान की गई हैं कि पटवारी अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले पर्सनल लैपटॉप का ूूूण्उचइीनसमाीण्हवअण्पद पर एमएसी एड्रेस रजिस्टर कर सकते हैं। जिससे पटवारियों द्वारा बिना ओ.टी.पी. के इस पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि विभाग का लक्ष्य है कि प्रदेश में पदस्थ सभी पटवारियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले लैपटॉप व कम्प्यूटर के एमएसी एड्रेस को जल्द से जल्द दर्ज किया जाये जिससे उनकी सुगमता एवं कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके।