प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में संभाग में 6 हजार 342 महिलायें लाभान्वित
इस वर्ष 38 हजार 870 महिलाओं को किया जायेगा लाभान्वित
मुरैना/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चंबल संभाग के तीनों जिलों में चाूल माली साल के पिछले त्रैमास में 6 हजार 342 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है, जो लक्ष्य की 91 प्रतिशत उपलब्धी है।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने पिछले दिनों महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान बताया कि चंबल संभाग मंे एकीकृत बाल विकास विभाग की 27 परियोजनायें है। इनमें पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 38 हजार 870 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रेल मई जून 2020 में संभाग में 9 हजार 720 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी जिसके विरूद्ध 6 हजार 342 महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
मुरैना जिले की 11 परियोजनाओं में पिछले त्रैमास में 4 हजार 545 महिलाओं के लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 946 महिलाओं को लाभान्वित कर 64 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की गई। भिण्ड जिले की 10 परियोजनाओं में 3 हजार 651 महिलाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरूद्ध 1 हजार 97 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। जो लक्ष्य के अनुसार 53 प्रतिशत उपलब्धी है। श्योपुर जिले में 6 परियोजनाओं में 4 हजार 545 महिलाओं के लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 946 महिलायें लाभान्वित की गई, जो 64 प्रतिशत की उपलब्धी है।
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान चंबल संभाग के तीनों जिलों में 38 हजार 870 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से अभी 6 हजार 342 लाभान्वित किया गया है।
महिला बाल विकास के संभागीय संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्धार्थ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम गर्भवती महिला के रजिस्ट्रेशन के समय एक हजार रूपये, गर्भवती महिला की प्रथम जांच पर द्वितीय किस्त के रूप में 2 हजार रूपये और महिला की डिलेवरी होने के पश्चात् संपूर्ण टीकाकरण की रिपोर्ट आने के पश्चात् तीसरी किस्त के रूप में 2 हजार रूपये एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जाते है। इस योजना का लक्ष्य पहले बच्चे के प्रसव के दौरान ही दिया जाता है। योजना की राशि सीधे केन्द्र शासन से प्रसव महिला के खाते में जमा की जाती है।