प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती शमी फेसबुक लाइव से शिक्षकों से करेंगी चर्चा

मुरैना/ स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर 27 जुलाई, सोमवार को सुबह 11 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से चर्चा की जायेगी। फेसबुक लाइव में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। फेसबुक लाइव से शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों को जोड़ा जाएगा, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो सकें। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य समस्त संभागों के संयुक्त संचालकों, समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं अन्य सहयोगियों को फेसबुक लाइव से जोड़ने के निर्देश दिये हैं। फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ने के लिये सभी सहभागी अधिकारी, कर्मचारी मोबाइल में फेसबुक  क्मचंतजउमदज व् िैबीववस म्कनबंजपवद डंकीलं च्तंकमेी या ीजजचेरू//ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ेबीववसमकनकमचजउचध् जुड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त ीजजचेः//लवनजनइमण्इम/ 3गंइसपजनउगा पर भी फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ा जा सकता है।
क्र. 259


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर