प्रोेग्रेस एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में सभी विभाग अपनी संभावनाएं तलाशे-कमिश्नर
विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रोग्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा
मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रोग्रेस एक्सप्रेस-वे की कार्यवाहियों को अमल में लाने के लिए निंरतर प्रयास कर रही है। इसलिए प्रोग्रेस (चंबल एक्सप्रेस-वे) के क्षेत्र में चल रही कार्यवाहियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाकर सभी विभाग अपनी संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करें। साथ ही पूरी प्लानिंग के साथ कार्यवाहियों को अंतिम रूप प्रदान करे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में प्रोग्रेस एक्सप्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) की दिशा में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, आरडीसी के सहायक महाप्रबंधक श्री सुनील पुआरे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ डीएम शर्मा, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय, डीएमओ श्री एएल पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, मछली पालन श्री बीपी झसिया, नोडल अधिकारी सीसीबी श्री मातादीन डण्डोतिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने बैठक में कहा कि चंबल प्रोगे्रस-वे के अंतर्गत श्योपुर जिले में 100 किलोमीटर फोरलाईन सडक का निर्माण कराने की दिशा में राजस्व विभाग द्वारा भूमि के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के अतंर्गत श्योपुर क्षेत्र के जलालपुरा, डाबरसा, पानडी एवं वीरपुर इलाके के 50 गाव आ रहे है। इन गांवो का प्रस्ताव तैयार किया जाकर सभी प्रकरणो में कार्यवाही अंतिम चरण में है। उन्होने कहा कि इस वे के अतंर्गत शासकीय एवं प्रायवेट जमीन आ रही है। प्रायवेट जमीन की जगह किसानो को अच्छी जमीन देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो के अंतर्गत इस वे के किनारे सभी प्रकार की गतिविधियां डालने के लिए विभागीय अधिकारी अपने विभाग की संभावनाएं तलाशे।
आयुक्त चंबल श्री मिश्रा ने कहा कि इस वे के क्षेत्र में एग्रीकल्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम, आदिम जाति कल्याण, एग्री टूरिज्म, वन टूरिज्म एवं विकास विभागो के माध्यम से वे क्षेत्र में सुविधाएं विकसित करने के लिए मूवमेंट जारी रखा जावे। इस वे के बनने से आवागमन के साधनो से श्योपुर, वीरपुर क्षेत्र जुडेगा। साथ ही होटल, ढाबे, मैरिज गार्डन, सांस्कृतिक गतिविधियो की दिशा में भी विभागीय अधिकारी आवश्यक कदम उठावे। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी एक्सप्रेस-वे से मिलने वाली सुविधाओ से अवगत कराया जावे। इस दिशा में विभिन्न विभागो के अधिकारी प्रोजेक्ट तैयार कर जिससे प्रोगे्रस एक्सप्रेस-वे सभी के लिए लाईन लाइफ बनने में सहायक होगी। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोगे्रस-वे) के नक्शा के अनुसार भी कमर्शियल लाईन लाइफ के महत्व को बढावा देने के प्रयास करे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि प्रोग्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) के क्षेत्र में भूमि के प्रकरण राजस्व विभाग के माध्यम से तैयार किये जा रहे है। साथ ही वे क्षेत्र के गांवो में ग्रामीणो के सहमति पत्र शिविर लगाकर भरवाने की कार्यवाही जारी है। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो के अंतर्गत वे क्षेत्र में सुविधा विकसित करने के लिए पहल की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणो को एक्सप्रेस-वे से मिलने वाली सुविधाओ एवं लाभो से अवगत कराने की कार्यवाही मैदानी अमले के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। आरडीसी के उपमहाप्रबंधक श्री सुनील पुआरे ने वे क्षेत्र में आने वाले गांवो की जानकारी दी। साथ ही प्रोग्रेस-वे के क्षेत्र में की जारी कार्यवाहियों से अवगत कराया।