रेल्वे स्टेशन पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की होगी सर्चिंग, टीम गठित 

मुरैना/ जिले की चारों सीमाओं पर सर्चिंग करने के लिये टीम गठित कर दी गई है। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन पर प्रतिदिन ट्रेनों से आने वाले लोंगो की जांच के लिये टीम गठित कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रतिदिन रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली एवं भोपाल की ओर से आने वाले ट्रेनों से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग आदि की जानकारी हेतु 24 घण्टे के लिये टीम गठित कर दी गई है। जिसमें रेल्वे स्टेशन मुरैना पर प्रातः 10 से 4 बजे तक श्री ओमप्रकाश सिंह व श्री अमरीश कथूरिया, सायं 4 से रात्रि 10 बजे तक श्री रघुवीर सिंह बघेल व श्री संदीप कुमार, प्रातः 4 बजे से सुबह 8 बजे तक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास चतुर्वेदी, श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। रिर्जव दल में रामदास सिंह व श्री विजय कुमार उपस्थित रहेंगे। यह टीम ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी और आॅक्सीजन की जानकारी लेगी। सब कुछ नाॅर्मल होने के बाबजूद भी रजिस्टर में एन्ट्री करेगी और किसके जहां जा रहे है, उनका पता एड्रेस पर संधारित करेगी। अगर व्यक्ति संक्रमित पाये जाते है तो उस व्यक्ति को अपने पास बिठाकर संबंधित बीएमओ को बुलाकर उनका सैम्पलिंग करायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर